KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » फिल्मी स्टाइल में हॉस्पिटल प्रबंधक का किडनैप, मांगी फिरौती:4 लाख देने पर छोड़ा बदमाशों ने, जिंदा जलाने की दी धमकी, जांच शुरू

फिल्मी स्टाइल में हॉस्पिटल प्रबंधक का किडनैप, मांगी फिरौती:4 लाख देने पर छोड़ा बदमाशों ने, जिंदा जलाने की दी धमकी, जांच शुरू

Spread the love

फिल्मी स्टाइल में हॉस्पिटल प्रबंधक का किडनैप, मांगी फिरौती:4 लाख देने पर छोड़ा बदमाशों ने, जिंदा जलाने की दी धमकी, जांच शुरू

बाड़मेर

बदमाशों ने प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रबंधक (कंपाउडर) का हॉस्पिटल से फिल्मी स्टाइल में किडनैप कर लिया। मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। करीब 7-8 घंटे बाद 4 लाख रुपए देकर प्रबंधक ने अपनी जान बचाई। घटना बाड़मेर चौहटन कस्बे बीती रात की है। प्रबंधक ने चौहटन थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को श्यामसुंदर (49) पुत्र हीरालाल निवासी हाडेचा, चितलवाना जालोर हाल चौहटन ने गुरुवार को रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक भगवानदास डोसी अनुसंधान केंद्र व हॉस्पिटल चौहटन में मैनजमेंट का काम देखता हूं। बुधवार को करीब साढ़े सात बजे रूगनाथ पुत्र बाबुलाल निवासी धीरासर ने झूठा झांसा देकर कहा मेरी ढाणी में बड़े ताऊजी बीमार है। तब उनको चैक करने के लिए उसके साथ स्कार्पियो में रवाना हुआ। उसके साथ एक लड़का भी था। नेतराड़ गांव फांटा पर तीन लड़कों ने इशारा दिया। रुगनाथ तीनों लड़कों को जानता था। वहां से गाड़ी लेकर रवाना हुए। बीच रास्ते में श्यामसुंदर का हाथ व पैर रस्सी व तार से बांध दिए। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पर्स और मोबाइल छीन लिए।
सुनसान जगह ले जाकर की मारपीट
पांच बदमाशों ने सुनसान बबुल की झाड़ियों में ले गए। वहां गाड़ी खड़ी कर किडनैप युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी से नीचे उताकर बदमाशों ने 10 लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर पेट्रोल छिड़कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।

हॉस्पिटल मेडिकल दुकानदार सोहनलाल से मंगवाए 4 लाख रुपए

मारपीट व जान से मारने की धमकी से किडनैप युवक डर गया। मेडिकल दुकान सोहनलाल से 4 लाख रुपए की व्यवस्था करने को कहा। करीब एक घंटे बाद प्लानिंग के तहत धीरासर गांव में बदमाशों के साथी के पास 4 लाख रुपए पहुंचा दिए। किडनैप करने वाले बदमाशों के पास फोन आया कि रुपए मिल गए है। बदमाशों ने धमकी दी कि 10 दिनों में अगर बाकी रुपए नहीं दिए या फिर पुलिस को रिपोर्ट दी तो जान से मार देंगे। हमारे पास बड़ी गैंग है।

You may have missed

Skip to content