KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज सातवें दिन धरने पर

11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज सातवें दिन धरने पर

Spread the love

11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज सातवें दिन धरने पर

  • नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों का स्टाइपेंड 3000 रुपये प्रति माह किया जाएं
    फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने दिया समर्थन
    उदयपुर।
    राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति उदयपुर द्वारा 11सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सातवें दिन एमबी हॉस्पिटल में धरना जारी रहा। संयोजक नरेश ने बताया कि नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों का स्टाइपेंड बहुत कम है, जबकि प्रशिक्षणार्थी अस्पताल में वार्डो में भर्ती रोगियों को बराबर सेवाएं देते हैं। राजस्थान में बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों को विगत कई दशकों से स्टाइपेंड ₹150 प्रतिमाह तथा जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी जीएनएम पुरुष को ₹600 और महिलाओं को ₹900 प्रतिमाह दिया जा रहा है ।जो बहुत कम है, जबकि प्रशिक्षणार्थी अस्पताल में बराबर सेवाएं देते हैं। अतः संगठन की मांग है कि स्टाइपेंड बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह किया जाए।
    संयोजक हेमंत आमेटा एवं पवन कुमार दानाध्यक्ष ने बताया कि नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों की सेवाओं को देखते हुए, स्टाइपेंड ₹3000 प्रति माह किया जाना चाहिए। फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भी समर्थन की घोषणा की
    संयोजक भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि धरने पर रमेश मीणा,सुरज जैन, संतोष परमार, लालचंद ऐचरा ,विक्रम पाल सिंह,जेसी भंडावत, पुष्कर वीरवाल,सुजा पी जोर्ज,मंजू सालवी, दिनेश निनामा ,अशोक श्रीमाली ,गौरव कुमार शर्मा, जाकीर,बद्री लाल प्रजापत भिंडर, गौरव शर्मा,निर्मल,तरुणा पुजारी, स्नेह लता चौधरी, बद्री लाल चौबीसा ,सुरेंद्र के सुराणा ,अशोक गर्ग, राज कुमारी सोनी, पुष्पा मलवारी, रमेश पंजाबी, वनमाला चित्तौड़ा, पुष्पा शर्मा, विक्रम पाल सिंह, महेंद्र सिंह, गोपाल भावसार, युंसुफ़ अली ,रमीला रोत ,रमेश चंद गणेश, मणिलाल, हेमंत मीणा, दीपक मेघवाल, सुर्य प्रकाश खराडी, सीता राम पुरोहित,राजुराम चौधरी, विष्णु चौहान सहित कई नर्सिंग आंफिसर उपस्थित रहे।

You may have missed

Skip to content