KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » बिजली पर सब्सिडी महज ढकोसला बाजी है,अजमेर भाजपा

बिजली पर सब्सिडी महज ढकोसला बाजी है,अजमेर भाजपा

Spread the love

भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में शिष्ट मंडल द्वारा जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया
रमेश सोनी ने बताया कि राज्य सरकार की बिजली पर सब्सिडी महज ढकोसला बाजी है इस पूरे मामले में आमजन को राहत की जगह सिर्फ धोखा मिला है, आज राज्य सरकार के निरंकुश रवैया के कारण सरचार्ज 4 से 5 गुना अधिक वसूला जा रहा है शहर में अघोषित बिजली की कटौती बड़ी समस्या बन रखी है अजमेर शहर में 6 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है
सोनी ने कहा कि पिछले 4.5 साल में प्रदेश को भय, आतंक, महंगाई और भ्रष्टाचार का शासन देने वाले मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश की जनता को सिर्फ लूटा है और अब अपने शासन के अंतिम वर्ष में छूट देने के नाम पर झूठ फैला रहे हैं.
साल 2018 में घोषणापत्र में बिजली के दाम नहीं बढ़ाने के एलान के बावजूद बीजेपी के राज में जो फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे था, उसे 55 पैसे कर पिछले साढ़े 4 वर्ष से जनता से लूट की जा रही थी. अब 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज फ्री करने का नाटक कर रहे हैं. गहलोत सरकार एक बार फिर जनता से खोखले दावे कर अंधेरे में रखना चाहती है. छूट के नाम पर जो झूठ फैला रहे हैं, उसकी जगह जनता को सुशासन देने का प्रयास करना चाहिए था.
गहलोत सरकार ने अब तक साढ़े 4 साल में ना तो किसानों का कर्जा माफ किया, न बेरोजगारों को भत्ता दिया. 100 यूनिट बिजली फ्री की जगह 100 अपराध कम करने की बात कहते तो हमारे प्रदेश की महिलाएं, बच्चे, दलित, आदिवासी सुरक्षित होते, युवाओं को भी राहत मिलती कि अब प्रदेश में पेपर लीक नहीं होंगे. यह राहत नहीं, घोषणावीर की बस एक और चुनावी घोषणा मात्र है, जो कभी पूरी नहीं होगी, यह बस जनता के साथ छलावा है. देश की जनता आपके मंतव्य को समझ गई है, उसे आप फ्री के जाल में नहीं उलझा सकते. अब जनता कुछ महीनों बाद आपको फ्री कर देगी

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अरविन्द यादव,राजेश शर्मा,प्रकाश बंसल,मनोज डिडवानिया, घीसु गढवाल,मोहन लालवानी, हेमन्त सांखला,भारती श्री वास्तव,राहुल जयसवाल,रंजन शर्मा,रविन्द्र जसोरिया,,अनिल आसनानी,मुकेश खींची,राम धनवानी,विशाल वर्मा,कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे

You may have missed

Skip to content