KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » रोगी वाहनों में प्रीपेड सिस्टम लागू करने के लिए उठे कदम धर्मेंद्र राठौड़ के आग्रह पर कार्यवाही शुरू

रोगी वाहनों में प्रीपेड सिस्टम लागू करने के लिए उठे कदम धर्मेंद्र राठौड़ के आग्रह पर कार्यवाही शुरू

Spread the love

रोजी वाहनों में प्रीपेड सिस्टम लागू करने के लिए उठे कदम

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के आग्रह पर कार्यवाही शुरू

अजमेर। अधिकृत रोगी वाहनों के किराए के संबंध में प्रीपेड सिस्टम लागू करने के लिए अजमेर जिला कलेक्टर कार्यालय ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अधीक्षक,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। अतिरिक्त कलेक्टर द्वितीय ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी को अपने जारी पत्र में बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़  ने अपने पत्र द्वारा अजमेर शहर एवं अजमेर शहर के बाहर के रोगियों के अधिकृत रोगी वाहन संचालकों की ओर से रोगियों के परिजनों से मनमानी दरें वसूली के संबंध में संबंधित पक्षों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर एक ऐसी व्यवस्था करने का आग्रह किया, जिसमें कि किसी  भी पक्ष का अहित ना हो। साथ ही रोगियों को उपयुक्त सुविधाजनक वाहन उपलब्ध हो सके। अतिरिक्त कलेक्टर द्वितीय  ने पत्र में लिखा कि इस संबंध में तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराए। गौरतलब है कि आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने रोगियों की समस्याओं को दूर करने के लिए रोगी वाहनों में प्रीपेड सिस्टम लागू करने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था, जिस पर जिला कलेक्टर की ओर से यह कार्यवाही शुरू की गई है।

Skip to content