KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » वैदिक स्वर संधान कार्यशाला 14 से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में

वैदिक स्वर संधान कार्यशाला 14 से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में

Spread the love

वैदिक स्वर संधान कार्यशाला 14 से

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के शोध पीठ यूजीसी चेयर एवं परोपकारिणी सभा अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में होगी सात दिवसीय कार्यशाला
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में दयानंद शोध पीठ तथा महर्षि दयानंद यूजीसी चेयर एवं परोपकारीनी सभा अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय वैदिक स्वर -सधान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यशाला का उद्घाटन 14 अगस्त को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के स्वराज सभागार में किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान विरासत संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत होंगे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुनि सत्यजीत आर्य मंत्री परोपकारिणी परोपकारिणी सभा अजमेर होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ल करेंगे , दयानंद शोध पीठ की निदेशक प्रो रितु माथुर ने बताया कि विश्व में वैदिक स्वर विषय को केंद्रित कर आयोजित की जाने वाली कार्यशाला में इस लुप्त होती जा रही इस विद्या को पुन: प्रकाश में लाने का प्रयास किया जा रहा है l
वेद विषयक अध्ययन या शोध करने वाले छात्रों तथा शोधार्थियों को इसका विशेष लाभ होगा महर्षि दयानंद सरस्वती यूजीसी के प्रो नरेश कुमार धीमान के संयोजकत्व में आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में देश भर के 12 राज्यों से 125 विद्वान एवं स्कॉलर आयेंगे । इस प्रयोगात्मक कार्यशाला में आचार्य रविंद्र हमीरपुर तथा परोपकारिणी सभा के मंत्री मुनि सत्यजीत आर्य विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेंगे l
प्रो रितु माथुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि महर्षि दयानंद सरस्वती अजमेर की निवार्ण स्थली में वैदिक कार्यशाला करने का सौभाग्य महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को प्राप्त हो रहा है l

Skip to content