KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » जानिए नए कानून बनाने में किस जुर्म में कौन सी धारा होगी लागू क्या क्या बदलाव होंगे

जानिए नए कानून बनाने में किस जुर्म में कौन सी धारा होगी लागू क्या क्या बदलाव होंगे

Spread the love

दिल्ली 12 अगस्त 2023, भारतीय दंड संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम सीपीसी सीआरपीसी एवं एविडेंस एक्ट में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारीआखिर क्या क्या बदल जाएगा और किस तरह से होगा यह बदलाव जानना जरूरी होगा,किस जुर्म में कौन सी धारा होगी,
अपराध पहले अब
हत्या धारा-302 101
धोखाधड़ी धारा-420 धारा-316

भीड़भाड़-हंगामा धारा-144 धारा-187
देश के खिलाफ षड्यंत्र धारा-121 धारा-145
देश के खिलाफ गतिविधियां धारा-121ए धारा-146
मानहानि धारा- 499 धारा-354
रेप 376 धारा-63 में रेप, 64 में सजा, गैंगरेप 70 में
मानहानि सेक्शन 499 और 500 धारा-354
धरना प्रदर्शन या दंगा-फसाद 147,148,149 नया सेक्शन
निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर सेक्शन 188 नया सेक्शन
राजद्रोह कानून धारा- 124 ए धारा-150
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता CrPC को रिप्लेस करेगी..
इसमें अब 533 धाराएं रहेंगी..160 धाराओं को बदल दिया गया है , 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं और 9 धाराओं को निरस्त किया गया है।
भारतीय न्याय संहिता IPC को रिप्लेस करेगी इसमें पहले की 511 धाराओं के स्थान पर अब 356 धाराएं होंगी..175 धाराओं में बदलाव किया गया है, 8 नई धाराएं जोड़ी गई हैं और 22 धाराओं को निरस्त किया गया है..
भारतीय साक्ष्य विधेयक Evidence Act को रिप्लेस करेगा। इसमें पहले की 167 के स्थान पर अब 170 धाराएं होंगी, 23 धाराओं में बदलाव किया गया है, 1 नई धारा जोड़ी गई है और 5 धाराएं निरस्त की गई हैं..
कानून प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की कोशिश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये तीनों पुराने कानून गुलामी की निशानियों से भरे हुए थे, इन्हें ब्रिटेन की संसद ने पारित किया था, कुल 475 जगह ग़ुलामी की इन निशानियों को समाप्त कर हम नए कानून लेकर आए हैं कानून में दस्तावेज़ों की परिभाषा का विस्तार कर इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल रिकॉर्ड्स, ई-मेल, सर्वर लॉग्स, कम्प्यूटर, स्मार्ट फोन, लैपटॉप्स, एसएमएस, वेबसाइट, लोकेशनल साक्ष्य, डिवाइस पर उपलब्ध मेल, मैसेजेस को कानूनी वैधता दी गई है FIR से केस डायरी, केस डायरी से चार्जशीट और चार्जशीट से जजमेंट तक की सारी प्रक्रिया को डिजिटलाइज़ करने का प्रावधान इस कानून में किया गया है…

Skip to content