KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पंजाब में पौंग डैम में लगातार बढ़ रहा है पानी पांच जिलों को भारी खतरा, चेतावनी जारी

पंजाब में पौंग डैम में लगातार बढ़ रहा है पानी पांच जिलों को भारी खतरा, चेतावनी जारी

Spread the love

पंजाब में पौंग डैम में लगातार बढ़ रहा है पानी पांच जिलों को भारी खतरा, चेतावनी जारी
पंजाब में ब्यास नदी के साथ लगने वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पौंग डैम में लगभग सात लाख क्यूसिक से अधिक पानी की आमद होने के कारण पाँच जिलों के निवासियों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह दी है। जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पाँच जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और तरनतारन जिलों के लोगों को ब्यास नदी के नज़दीक न जाने की सलाह दी जाती है। उन्होने कहा कि पानी के बहाव को रोकने के लिए नदी के किनारों को और अधिक मज़बूत किया गया है और विभाग के फील्ड स्टाफ को 24 घंटे स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है। पौंग डैम का मौजूदा स्तर 1395.91 फुट है और अधिक से अधिक स्तर 1390.00 फुट निर्धारित किया गया है, जबकि डैम की बनावट के मुताबिक इसके पानी का स्तर 1421 फुट हो सकता है और डैम 1400 फुट तक पानी को आसानी से रोकने की क्षमता रखता है।.

Skip to content