KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान अजमेर संभाग द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान अजमेर संभाग द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन।

Spread the love

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान अजमेर संभाग द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक विरोधी समाज में भारी आक्रोश:कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समाज को हमेशा विकास से दूर रखा:मेवाती भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री हमीद मेवाती के नेतृत्व में एवं भाजपा अजमेर शहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी की उपस्थिति में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर संभाग के हज़ारो कार्यकर्ताओं व नेतागण ने डाक बंगले से जुलूस के रूप में कैलेक्ट्रेट पहुँच कर धरना प्रदर्शन किया एवं अल्पसंख्यक बहनों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया तथपश्चात अजमेर ज़िलाधीश कार्यालय पर पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में 21 मुख्य बिंदु अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उठाये गये हैं जिसकी प्रतिलिपि सलग्न है, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती ने मौजूदा राजस्थान कांग्रेस सरकार को अल्पसंख्यक एवं महिला विरोधी करार दिया और कहा कि इस सरकार ने केवल अल्पसंख्यक समाज से वादा ख़िलाफ़ी की है,आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस पार्टी को निर्णायक सबक़ सिखाएगा साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ख़ुद को अल्पसंख्यक समाज का हितैषी बताते है जबकि सत्य कुछ और है थोथी झूठी घोषणाएँ करके अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह करते है जबकि गत 4.5 वर्षों में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के हितों को नुक़सान पहुँचाया है,चाहे वो आरपीएससी में सदस्य बनाये जाने मामला हो ,अन्य सेवाओं में आईएएस बनाये जाने का मामला हो हमेशा से ही कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक समाज को दरकिनार करती है अल्पसंख्यक समाज अब जागरूक हो गया है और झूठे वादो और झाँसो में नहीं आने वाला जिस प्रकार से प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ भेद भाव कर रहा है इसका हिसाब भी किया जाएगा धरने की अनुमति नहीं दी गई भीषण गर्मी होने के बावजूद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई, रमेश सोनी ने कहा कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक समाज को केवल वोट बैंक समझती है जयपुर में अल्पसंख्यक समाज के छात्रावास की ज़मीन के अलॉटमेंट को भी निरस्त कर दिया गया, मदरसों के पैरेटीचरो से झूठे वादे कर वोट लिए मगर आज भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया,अनेकों मुद्दों पर अल्पसंख्यक समाज के हितों पर कुठाराघाट किया गया, इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रभारी जोसेफ जॉन हॉकिंस, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सिकन्दर बक्स, अयूब खान, सैयद अफशांन चिस्ती,प्रदेश मंत्री कासम अली राठोर, आसिफ नकवी, प्रदेश मीडिया विकार अहमद , पूर्व उपाध्यक्ष मुन्सिफ़ अली, हामिद शैख़,मुन्ना मकरानी, सम्भाग के जिला अध्यक्ष इस्लाम पठान, साबिर कुंडली, इमरान कायमखानी, अब्दुल रसीद, हारून खान, अजमेर शहर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शफीक खान ,महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव,सैयद सादिक अली, सैयद मेराज चिश्ती जैनुल आबेदीन,खुशी तेजपाल सिंह साहनी, अतिक ख़ान,नवाब क़ुरैशी,महावीर दाँगी,लिलन ग्रेस, इशरत परवीन, गुलाम मुस्तफा, इरफान शेख, सिकन्दर खान, सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,

Skip to content