KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सर्वेश्वर मित्र मंडल अज मेर का 48वा स्थापना दिवस, आमसभा तथा सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम कोटेश्वर में संपन्न

सर्वेश्वर मित्र मंडल अज मेर का 48वा स्थापना दिवस, आमसभा तथा सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम कोटेश्वर में संपन्न

Spread the love

श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अज मेर का 48वा स्थापना दिवस, आमसभा तथा सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम कोटेश्वर में संपन्न
संस्था द्वारा सेवा कार्यों का दायरा बढ़ाने तथा रचनात्मक गतिविधियों करने का निर्णय
 
अजमेर 5 दिसंबर (   ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर का 48वा स्थापना दिवस आमसभा व सांस्कृतिक तथा मनोरंजक कार्यक्रम श्री कोटेश्वर महादेव मन्दिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड, अजमेर में संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किये गये । इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का दिसंबर माह में जन्मदिवस आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनंदन भी किया गया तथा उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गयीl आमसभा में संस्था की और से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
       संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों एवं भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संस्था की नियमित गतिविधियों के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्यों के बारे में सुझाव आमन्त्रित किये। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर संस्था की और से आगामी माह में 2 दिवसीय धार्मिक व दर्शनीय यात्रा का कार्यक्रम आयोजित करने, सेवा कार्यों का दायरा बढ़ाते हुए अन्य कई जन कल्याणकारी कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया तथा संस्था के 75 वर्ष के सदस्यों के साथ ही 90 वर्षीय सदस्यों का भी विशेष अभिनंदन करने का निर्णय लिया गयाl श्री अशोक कुमार गुप्ता को संस्था कार्यकारिणी में विशेष आमन्त्रित सदस्य मनोनीत किया गयाl
इस अवसर पर संस्था के जिन सदस्यों का दिसंबर माह में जन्मदिवस आता है उनमें श्री सत्यनारायण मंगल, द्वारका प्रसाद माथुर, राजेंद्र शिवहरे, विष्णु अवतार गोयल, नटवर गोपाल आचार्य, दिनेश प्रणामी, अनिल कुमार गोयल, चरण प्रकाश गुप्ता व गोविंद नारायण कुचिल्या का माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर अभिनन्दन किया गया तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की गयी।
इसके पश्चात सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर के जे ज्ञानी, आर एस अग्रवाल, नंद किशोर गर्ग, जयदेव सांखला, उमेश चंद गुप्ता, हर्षवर्धन जैन, अशोक गुप्ता, देवेंद्र कश्यप, घनश्याम वर्मा, राजेंद्र मित्तल, कमल शर्मा, नटवर गोपाल आचार्य, प्रमोद बंसल, डॉ के जी गोयल, बाल किशन खंडेलवाल, नवल किशोर गोयल व शैलेंद्र अग्रवाल आदि सदस्यों ने भजन, गीत व ज्ञानवर्धक संस्मरण प्रस्तुत किये जिनसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्य लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर कमल शर्मा व राजेंद्र अग्रवाल के संयोजन में विभिन्न गेम्स आयोजित किये गये जिसमें विजेताओं विश्वनाथ सर्राफ, सत्यनारायण बंसल, प्रमोद बंसल, नंदकिशोर गर्ग, राजेंद्र मित्तल व शैलेंद्र अग्रवाल को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । आगामी माह में आयोजित धार्मिक व दर्शनीय स्थानों की 2 दिवसीय यात्रा के लिए एक समिति का गठन किया गया जिसमें शिवशंकर अग्रवाल, कमल शर्मा, दिनेश प्रणामी, अगम प्रसाद मित्तल, जंवरीलाल बंसल, राजेंद्र मित्तल व मुरारीलाल सिंह वर्मा को शामिल किया गयाl
आमसभा में संस्था संरक्षक कैलाशचंद अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल, सचिव के जे ज्ञानी व सुनील सक्सेना, ऑडिटर डॉ के जी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य मुरारीलाल सिंह वर्मा, सत्यनारायण मंगल, कमल किशोर गर्ग, विनय गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, सूर्यकुमार मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, व चाँदकरण अग्रवाल सहित हनुमान प्रसाद छीपा, रमेश चंद अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, आर एस अग्रवाल, जवरीलाल बंसल, हर्षवर्धन जैन, द्वारका प्रसाद माथुर, अगम प्रसाद मित्तल, शिव शंकर अग्रवाल, महेंद्र जैन मित्तल, अनिल कुमार अग्रवाल, देवेंद्र कश्यप, जनार्दन शर्मा, गिरधर गोपाल गोयल, राजेंद्र मित्तल, किशनचंद बंसल, कमल शर्मा, गोविंद नारायण कुचिल्या, ओम प्रकाश वर्मा, महेशचंद गोयल, अशोक टांक, प्रमोद बंसल, घनश्याम वर्मा, राजेंद्र कुमार ठाडा, घनश्याम अग्रवाल, राजेंद्र शिवहरे, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, चरण प्रकाश गुप्ता, रमेशचंद गोयल, सुरेश चंद वर्मा, नवल किशोर गोयल, बाल किशन जोशी, कमल किशोर गर्ग, कैलाशचंद डीडवाणीया, अनिल गर्ग, सुरेशचंद अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, विनोद अग्रवाल, रमेशचंद अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल, राधेश्याम विजय, नंद किशोर गर्ग, सत्य नारायण बंसल, कालू राम अग्रवाल, राजेश मिश्रा, सुरेश चंद वर्मा, के के गोस्वामी, सत्यनारायण अग्रवाल, जयदेव सांखला, विष्णु अवतार गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, विश्वनाथ अग्रवाल, अनिल कुमार गोयल, श्याम बाबू मोदी, विजय सिंह वर्मा, बाल किशन खंडेलवाल व नटवर लाल आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का समापन संस्था सदस्यों के सामूहिक स्नेह भोज के साथ हुआ l कार्यक्रम का संचालन संस्था महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने किया।
     

Skip to content