KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » महर्षि दयानंद निर्वाण स्मारक न्यास (भिनाय कोठी), अजमेर में आज मनाया जाएगास्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का बलिदान दिवस।

महर्षि दयानंद निर्वाण स्मारक न्यास (भिनाय कोठी), अजमेर में आज मनाया जाएगास्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का बलिदान दिवस।

Spread the love

महर्षि दयानंद निर्वाण स्मारक न्यास (भिनाय कोठी), अजमेर में आज मनाया जाएगा
स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का बलिदान दिवस।

25 दिसम्बर, अजमेर। महर्षि दयानंद निर्वाण स्मारक न्यास में आर्य समाज के अमर शहीद, स्वतंत्रता सेनानी, गुरूकुलीय परम्परा के पोषक एवं गुरुकुल कांगड़ी सहित अनेकों गुरूकुलों के संस्थापक स्वामी श्रद्धानन्द का 97वाँ बलिदान दिवस भिनाय कोठी प्रागण में आज सांय 04.00 बजे आचार्य जागेश्वर प्रसाद ‘निर्मल’ के ब्रह्मत्व में वृहद यज्ञ के साथ शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें मुख्य यजमान प्रकाश किशोर खन्ना व गिरधारी लाल अरड़का होगें, पश्चात् स्वामी श्रद्धानंद पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य वक्ता न्यास के प्रधान व पूर्व विधायक डॉ॰ श्रीगोपाल बाहेती व सारस्वत वक्ता के रूप में पण्डित रामस्वरूप रक्षक होगें।

न्यास के मंत्री सोम रत्न आर्य ने बताया की आज भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में अनेकों गुरूकुल चल रहे है जो उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को एक नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे है। गुरुकुल से संस्कार और शिक्षा प्राप्त कर आज सैकड़ो विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन है और स्वामी दयानन्द सरस्वती व आर्य समाज की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कर समाज को एक नव दिशा प्रदान कर रहे हैं।

Skip to content