KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सरस उत्पादों के दाम में भारी कमी बंपर सावों को देखते हुए डेयरी ने लिया निर्णय,रामचंद्र चौधरी

सरस उत्पादों के दाम में भारी कमी बंपर सावों को देखते हुए डेयरी ने लिया निर्णय,रामचंद्र चौधरी

Spread the love


उपभोक्ताओं के लिए सरस घी के भावो में भारी कमी करते हुए राहत प्रदान की गई है। गत दिनों 15 Kg के टिन में 35 रूपये प्रति किलो, 5 Litre पीपी में 25 रूपये प्रति लीटर एवं 1 लीटर पैक में 25 रु. प्रति लीटर और लीटर पैक में 25 रूपये प्रति लीटर की कमी की गई है।
आगामी 15 जनवरी मकर सक्रांति से 2 माह तक बम्पर सावो को मध्यनजर रखते हुए घी के भावो में कमी की गई है। समस्त उपभोक्ताओं से अपील है की अपनी आवश्यकताओं को देखते हुए अजमेर डेयरी से घी शीघ्र खरीद लेवें जो उपभोक्ता 10 टिन से ज्यादा खरीदेगा उसे अजमेर डेयरी मुख्यालय पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
अन्य लोग सरस घी अजमेर डेयरी के उपलब्ध बूथों से प्राप्त कर सकते है। उक्त भावो की कमी से अजमेर डेयरी ने उपभोक्ताओं के हितो के लिए लगभग 5 करोड़ रू. की राहत प्रदान करेगी एवं पूरे राजस्थान में 36 करोड़ की राहत मिलेगी।
उपरोक्त राहत को मध्यनजर रखते हुए बाजार भाव के अनुरूप दूध के खरीद मूल्य में 20 पैसे प्रति फैट की कमी की गई है।
उपरोक्त बाजार भाव में मार्च महिने में पुनः वृद्धि होने की सम्भावना है और उसी समय पशुपालकों के खरीद मूल्य में पुनः वृद्धि की जायेगी।

Skip to content