KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » एप से करवा सकते हैं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्राी जन आरोग्य में रजिस्ट्रेशन

एप से करवा सकते हैं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्राी जन आरोग्य में रजिस्ट्रेशन

Spread the love

एप से करवा सकते हैं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्राी जन आरोग्य में रजिस्ट्रेशन
अजमेर, 23 दिसम्बर। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्राी जन आरोग्य योजना में अजमेर जिले के 10.12 लाख पात्रा परिवारों को आयुष्मान हेल्थ कवर की शानदार सौगात मिलेगी। गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्राी जन आरोग्य योजना) संचालित की जा रही है। वर्तमान में यह योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा बंदित पारियों को योजना से जोड़ने के लिये बहुत ही तेजी से कार्य किया जा रहा है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में अजमेर जिले को 10.12 लाख व्यक्तियांे का लक्ष्य आवंटन किया गया था। इसमें से अब तक पुनर्गठित अजमेर जिले में अभी एक 54 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। इसी प्रकार पूर्व अजमेर जिले में अभी तक 41 प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है एवं अब तक 4 लाख 11 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं।
आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पात्रा व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। इन्हें अधिकृत अस्पतालों में प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है। कार्ड धारक को भर्ती होने के सात दिन पहले एवं डिस्चार्ज के दस दिन बाद का मेडिकल चेकअप तथा दवाए भी मुहैया कराई जाएगी। आयुष्मान योजना के तहत कोरोना कैंसर, मुर्दा एवं हृदय रोग, डायलिसिस, घुटने व कुल्हा प्रत्यारोपण निसंतानता पाइल्स व टीबी आदि अन्य सभी गंभीर रोगो के निःशुल्क उपचार सहित 56 तरह की निःशुल्क जाबो की सुविधा मिलती है।
केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अपात्रा व्यक्ति स्वयं भी अपनी पात्राता की जा कर कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए पात्रा व्यति को PM-JAY आयुष्मान ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नम्बर देना होगा। ओटीपो तथा केपचा कोड के द्वारा पोर्टल पर पहुंच कर सर्वप्रथम राज्य का नाम देना होगा। उसके बाद सर्च में परिवार आईडी आधार कार्ड नाम ग्रामीण व शहरी अथवा PM-JAY आई एक की जानकारी देनी होगी। इसके बाद जिले का चयन करते ही पात्रा होने की जानकारी सामने आ जाएगी। पात्रा होने पर स्वयं ही जानकारी देकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट

Skip to content