Home » अजमेर न्यूज़ » मंत्री श्री रावत ने ग्राम पंचायत पालरा में 3644.93 लाख रुपये और ग्राम पंचायत बीर में 132 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी

मंत्री श्री रावत ने ग्राम पंचायत पालरा में 3644.93 लाख रुपये और ग्राम पंचायत बीर में 132 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

आमजन के कार्यों में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं : मंत्री श्री रावत

जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत पालरा और बीर में किए शिविरों का निरीक्षण

मंत्री श्री रावत ने ग्राम पंचायत पालरा में 3644.93 लाख रुपये और ग्राम पंचायत बीर में 132 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी

जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने आज ग्राम पंचायत पालरा और बीर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली।

मंत्री श्री रावत ने विभागवार लगाए गए स्टॉलों का गहन निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फसल खराबा गिरदावरी शीघ्रता से की जाए और प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पहुँचाई जाए।

ग्रामीणों को सीधे मिला लाभ
शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। इनमें –

  • आपसी सहमति से विभाजन व नामांतरण
  • मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करना
  • स्वामित्व योजना के पट्टों का वितरण
  • वृक्षारोपण एवं शौचालय स्वीकृति
  • विभिन्न चिकित्सा जांच एवं निःशुल्क दवाई वितरण
  • पीएमजेवाय कार्ड निर्माण
  • पशु टीकाकरण
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ना
  • पेंशन स्वीकृति
    जैसी सेवाएँ शामिल रहीं, जिनसे आमजन को त्वरित और पारदर्शी सुविधा मिली।

विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
ग्रामीण सेवा शिविरों के दौरान मंत्री श्री रावत ने ग्राम पंचायत पालरा में 3644.93 लाख रुपये और ग्राम पंचायत बीर में 132 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर इन्हें आमजन को समर्पित किया।

ग्राम पंचायत पालरा के कार्य –

  • पहुंच मार्ग पालरा से भोनाडा नाला बडलिया वाया झूतरी की ढ़ाणी तक सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य राशि 609.00 लाख
  • पालरा बीर सड़क किमी 0/00 से 9/500 पर सी.सी. निर्माण कार्य लागत राशि 1445.83 लाख
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नालापाड़ी पालरा में लाइब्रेरी निर्माण कार्य राशि 57.73 लाख
  • रामदेव के घर से मदन के घर की ओर सी.सी. सड़क, राशि 5.00 लाख
  • अन्ना सिंह के मकान से विजय सिंह के मकान की और सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण, राशि 1.00 लाख
  • पौल्याडा रोड से भोला पन्ना के मकान तक सी सी सड़क, राशि 5.00 लाख
  • पौल्याडा में झुन्झार जी के पास वाचनालय भवन निर्माण, राशि 5.00 लाख
  • पौल्याडा में सार्वजनिक हताई दिवार मय फर्श एवं ब्लॉक निर्माण, राशि 5.00 लाख
  • घिरणीया के बाडियों में वाचनालय भवन निर्माण, राशि 5.00 लाख
  • दाडढी आबादी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, राशि 3.03 लाख
  • सार्वजनिक हथाई पर फर्श लगाना ग्राम पालरा, राशि 5.00 लाख
  • उपस्वास्थय केन्द्र से ज्ञानी मिठठु के मकान की और सी.सी. ब्लॉक सड़क, राशि 4.00 लाख
  • सार्वजनिक हथाई पर फर्श लगाना पालरा, राशि 5.00 लाख
  • औद्योगिक क्षेत्र पालरा विस्तार में विकास कार्य, राशि 1221.53 लाख
  • मुख्य पालरा सड़क से देवनारायण मंदिर की ओर सी.सी. सड़क, राशि 5.00 लाख
  • औद्योगिक क्षेत्र पालरा में आरसीसी रोड़, डिवाईडर एवं सड़क की रिसर्फेसिंग का कार्य, राशि 262.81 लाख

ग्राम पंचायत बीर के कार्य –

  • गुदली तेजा जी मन्दिर चौक में सी. सी. ब्लॉक, राशि 10.00 लाख
  • ग्राम पंचातय बीर सम्पूर्ण में प्रकाश व्यवस्था, राशि 30 लाख
  • कालकी माता मन्दिर के पास पालरा रोड पर खुला बरामदा निर्माण, राशि 3.00 लाख
  • पालरा मुख्य सड़क से नारायण गुर्जर के बाडे की और सी. सी. ब्लॉक रोड, राशि 10.00 लाख
  • पानी की टंकी के पास नाला एवं बन्नी में रोक दिवार व सीढिया निर्माण, राशि 10.00 लाख
  • ईदगाह परिसर की चार दिवारी गेट व अन्य विकास कार्य बीर, राशि 10.00 लाख
  • गुदली में सार्वजनिक हथाई पर फर्श निर्माण, राशि 2.50 लाख
  • सार्वजनिक समाज शमशान का विकास कार्य, राशि 8.00 लाख
  • रा. उ. मा. विद्यालय बीर खेल मैदान में ओपन जिम लगाना, राशि 2.50 लाख
  • रा. उ. मा. विद्यालय बीर में सी. सी. ब्लॉक, राशि 10.00 लाख
  • पानी की टंकी से देवनारायण मन्दिर की और रोक दिवार निर्माण, राशि 10.00 लाख
  • सार्वजनिक शौचालय निर्माण ग्राम गुदली में रेगर मोहल्ला, राशि 13.00 लाख
  • देवनारायण मन्दिर बन्नी में सार्वजनिक केन्द्र निर्माण, राशि 10.00 लाख
  • भैरू जी घाटी में खुला बरामदा निर्माण बीर, राशि 3.00 लाख

सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचना चाहिए” – मंत्री रावत
मंत्री श्री रावत ने कहा कि “इन सेवा शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को राहत पहुँचाना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाना है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की यह संयुक्त जिम्मेदारी है कि लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित व पारदर्शी ढंग से किया जाए। इसमें कोताही कतही बर्दाश्त नहीं की जाएगी”

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही बड़ी भागीदारी
शिविरों में प्रधान सीमा अर्जुन रावत, मंडल अध्यक्ष सुरजीत रावत, जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविरों में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाते हुए मंत्री श्री रावत का आभार जताया और कहा कि उनके नेतृत्व में विकास और सेवा की यह पहल ग्रामीणों को बड़ी राहत देने वाली है।

बीर तालाब का किया निरीक्षण
इसी के साथ जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बीर तालाब के 50 साल बाद लबालब होकर चादर चलने पर तालाब की मौका स्थिति पर जाकर स्थलीय मुआयना किया और अधिकारियो को तालाब की सुरक्षा एवं भराव क्षेत्र के ग्रामीणों की सुरक्षा के माकुल व्यवस्था के निर्देश दिए। मंत्री श्री रावत ने खुशी जाहिर की कि, इंद्रदेव की मेहरबानी से इन डेढ़ सालों के सिंचाई विभाग के कार्यकाल में प्रदेश के सभी बांध तालाब लगभग लबालब हुए हैं, जो की प्रदेश की श्री भजनलाल सरकार के आने के साथ ही प्रदेश में खुशहाली आने के संकेत भी प्रकृति माता ने दिए है।

जय जय पुष्कर राज।।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

क्या जिताया जाएगा नरेश मीणा को,,,,, ताकि राजस्थान में तीसरा मोर्चा आकर ले सके,,,,??

क्या जिताया जाएगा नरेश मीणा को,,,,, ताकि राजस्थान में तीसरा मोर्चा आकर ले सके,,,,?? राजस्थान में हुए अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में नरेश मीणा

विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना

विशेष आलेख विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना अजमेर, 10 नवम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय

पुष्कर मेले में आए पशुपालक ओर मेलार्थी हुए परेशान,,,अस्थाई दुकानदार को करना पड़ा परेशानी का सामना

तीर्थ नगरी पुष्कर में बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंडक पुष्कर मेले में आए पशुपालक ओर मेलार्थी हुए परेशान लोगों ने निकाले गर्म कपड़े पशु पालक

प्रोफेसर(डॉ) अरुणेन्द्र को पीएचडी की उपाधि

प्रोफेसर(डॉ) अरुणेन्द्र को पीएचडी की उपाधि अजमेर । मालवांचल विश्वविद्यालय इन्दौर (मप्र) इंडेक्स कॉलेज में मेडिकल विभाग के अन्तर्गत स्टूडेंट अरुणेन्द्र कृष्ण झालोरियां ने CARDIO