October 22, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

कश्मीरी युवाओं ने अजमेर शरीफ दरगाह में की ज़ियारत

राजयकीय संग्रहालय देख अजमेर के इतिहास से हुए रूबरू

मायभारत (ने.यु.के.सं) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से आयोजित चौथे कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत युवाओं को आज अजमेर शरीफ दरगाह का भ्रमण कराया गया । सभी युवाओं द्वारा चादर चढ़ाई और मन्नत मांगी गई दरगाह कमेटी द्वारा सभी का स्वागत किया गया । दरगाह के मौलाना बशीरुर सदर मुदेरिम वेटान चिश्ती खादिम, डॉक्टर मोहम्मद आदिल सहायक नाजिम ने अजमेर शरीफ का इतिहास बताया । दरगाह के बाद सभी युवा राजकीय संग्रहालय अजमेर पहुंचे । सभी ने संग्रहालय देखा, संग्रहालय द्वारा तैयार की गई अजमेर इतिहास पर आधारित फिल्म को भी दिखाया गया और उसके बाद राज्य के केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी अजमेर में कश्मीर दल पहुंचा जहां पर श्रीमती कविता आजवानी प्राचार्य, उपाचार्य श्रीमती शिल्पा कच्छवाहा एवं श्रीमती रेखा शर्मा ने सभी का स्वागत किया । उसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम में कश्मीर से आए युवाओं ने भी अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और स्कूल के बच्चों के साथ अपने-अपने विचार भी रखें । स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का कश्मीरी दल द्वारा निरीक्षण किया गया । इस कार्यक्रम में सुरेश गोयल प्रबंधक सदस्य एस.डी.एम.सी ने छात्रों को संबोधित करते हुए अजमेर एवं केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के इतिहास की जानकारी दी । आज कार्यक्रम के चौथे दिन में कश्मीरी दल द्वारा अढाई दिन का झोपड़ा का अवलोकन भी किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक राजाराम के निर्देशन में पुलिस सुरक्षा साथ में रही । जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने सभी का आभार प्रकट किया । इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप युवा मंडल अजमेर के स्वयंसेवक मयंक सिंह नेगी, हितेश, कुलदीप, आकाश, अनमोल, लोकेंद्र, विवेक, प्रियांशु, खेमराज का पूर्ण सहयोग रहा ।

You may have missed