जयपुर: साइबर ठग ने बैंक मैनेजर को ही ठगा, फर्जी लिंक भेज कर खाते से उड़ाए 2 लाख रुपए
19 नवंबर मंगलवार 2024-25
जयपुर: देश में लगातार साइबर ठगी के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस के द्वारा सैंकड़ों कार्रवाइयां करने के बावजूद भी साइबर ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां बड़े-बड़े दावे करने वाले बैंक के अधिकारी हमेशा लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए कई तरह की हिदायतें जारी करते रहते हैं, कि कोई अंजान लिंक आए तो ना खोलें और किसी को अपना ओटीपी ना बताएं. लेकिन राजस्थान में उल्टा बैंक अधिकारी ही इसके ट्रेप में आ गए.
दरअसल डीग जिले के सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंजाब नेशनल बैंक बेरु के मैनेजर को साइबर ठगों ने फर्जी ऐप की लिंक भेज कर 2 लाख रुपए खाते से कुछ ही सेकंड्स में साफ कर दिए. हालांकि इस मामले में सीकरी पुलिस ने आरोपी ठग को पकड़ लिया है.
कानपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी:
सीकरी थाना अधिकारी मुकेश ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ठग कानपुर निवासी आशुतोष अवस्थी है. उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंजाब नेशनल बैंक बेरु के मैनेजर देशराज मीणा ने सीकरी थाने पर आकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके मुताबिक, 20 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक ग्रुप में किसी ने अज्ञात ऐप लिंक भेजी जिसको देखते हुए मैंने लिंक को जब क्लिक किया और खोला तो मेरे खाते से 2 लाख रुपए दूसरे एक अनजान खाते में ट्रांसफर हो गए.
पुलिस कर रही पूछताछ:
बाद में बैंक मैनेजर ने इस खाते को होल्ड करवा दिया. जांच की तो पता चला कि जिस खाते में 2 लाख की रकम गई थी. वह कानपुर निवासी आशुतोष अवस्थी था. पुलिस पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि विक्रम सिंह नाम का व्यक्ति है, जिसने 10 हजार का लालच देकर उसका खाता नंबर लिया था. वही असली आरोपी है, क्योंकि इसी ठग ने उसका खाता इस्तेमाल कर दो लाख रुपये की ठगी
More Stories
31 मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम,रामचंद्र चौधरी ने किया एलान
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प 24 नवम्बर से
नाम बदलकर लूट रहे झूठी वाहवाही, भाजपा की करतूतों से जनता वाकिफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ राठौड़ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना