January 22, 2025

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र


इस वित्तीय वर्ष में दूध के वर्तमान क्रय मूल्य यथावत रहेंगे एवं अगले वित्तीय वर्ष में 9.25 रूपये प्रति फैट की दर से भुगतान किया जाएगा।
वर्तमान दूध का भाव 31 मार्च तक जारी रहेगा। अजमेर सरस डेयरी के संचालक मण्डल की बैठक 12 नवम्बर 2024 को रामचन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये ।
जिसके अन्तर्गत :-

  1. आमसभा जवाहर रंगमंच की मरम्मत कार्य होने के कारण जाट विश्रामस्थली पुष्कर में प्रात 11 बजे प्रारम्भ होगी एवं 1 बजे खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के लगभग 2000 प्रगतिशील पशुपालक भाग लेंगे। मुख्य अतिथि श्री जोराराम कुमावत, डेयरी एवं पशुपालन मंत्री एवं अध्यक्षता श्री सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री करेंगे।
  2. बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार महंगाई को मध्यनजर रखते हुये पशुपालको के दूध का खरीद मूल्य वर्तमान दर को आगामी 31 मार्च तक जारी रखेंगे। इससे पशुपालको को औसत 50 रूपये प्रति लीटर से 52 रूपये प्रति लीटर तक मिलेगा।
  3. पशुपालको के हित में 50 पाडे हरियाणा से एवं 10 साण्ड गुजरात से मंगवाने का निर्णय लिया गया।
  4. पशुपालको को उपरोक्त भाव देश में प्रति लीटर की दर से उच्चतम रहेगा। इससे दूध की आवक बढेगी। वर्तमान में दूध का संकलन प्रतिदिन तीन लाख लीटर से अधिक हो चुका है एवं सर्दियों में 5 से 6 लाख लीटर करने का लक्ष्य रखा गया है।
  5. इसी प्रकार दूध के विपणन में बढ़ावा देने हेतु निर्णय लिया गया की संघ के 60 प्रोडेक्ट के प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन पर अधिक जोर दिया जाये जिससे दूध का विपणन 3 लाख लीटर हो सकेगा।6. संघ द्वारा कार्यशील पूंजी अगले वित्तीय वर्ष के लिये दिसम्बर माह में 80 करोड़ पुनः लेने का निर्णय लिया गया। ज्ञात रहे की गत वर्ष भी 80 करोड़ रूपये की कार्यशील पूंजी उधार ली गई थी जिसे 15 नवम्बर तक चुकी दी गई है। पुनः दिसम्बर माह में क्रियाशील पूंजी मिलने पर दूध उत्पादको के समस्त बकाया भुगतान कर दिये जाऐंगे।
  6. बैठक में सरस डेयरी अजमेर को राजस्थान सहकारी संघ का सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारत एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया रेलवे अण्डर ब्रिज एवं ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र सम्पादित किया जाये जिससे क्षेत्र के लाखो लोगो को राहत मिल सके।
  7. इसी प्रकार नेशनल हाईवे NH 48 बायपास से खानपुरा तालाब की चादर पर पुलिया एवं खानपुरा से डेयरी तक आने वाली सडक को शीघ्र पुरा करवाया जाये। श्रीमती दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार दो माह पूर्व इस हेतु 40 लाख रूपये की स्वीकृति कर 48 घण्टे में राशि भिजवा दी थी परन्तु विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही से काम आज तक पूरा नहीं हुआ है। इसे शीघ्र करवाया जाये जिससे क्षेत्र के लोगो को राहत मिल सके।
  8. संचालक मण्डल ने जयपुर में दिनांक 21 से 22 नवम्बर 2024 को 4 ICC Dairy Innovations Summit में संचालक मण्डल एवं स्पर्श ट्रस्ट के सदस्यों को भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त आगामी 20 से 22 जनवरी पुणे में आयोजित सहकारी कार्यक्रम एवं URL.I Kanchan Dairy के भ्रमण में भाग लेने के लिए संचालक मण्डल एवं स्पर्श ट्रस्ट को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही बोम्बे में आयोजित इण्डिया डेयरी सेमीनार 5 से 7 दिसम्बर तक आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय को आमंत्रित किया गया।
  9. उपरोक्त बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये वित्तीय बजट पारित किया गया। जिसकी प्रमुख विशेषता यह है की अगले वर्ष भर दूध उत्पादको के दूध का खरीद मूल्य 9.25 रूपये प्रति फैट रखी जाएगी जिससे 25 पैसे प्रति फैट संघ में जमा की जाएगी। इस प्रकार पशुपालको को औसत खरीद मूल्य 58, से 60 रूपये प्रतिलीटर मिलेगी जो की देश ही नहीं अपितु दुनिया में सर्वाधिक खरीद मूल्य होगा।
  10. संघ इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक कर्ज मुक्त हो जाएगा। किसानो को भरपूर लाभ
    अगले वर्ष से मिलेगा। वर्तमान में संघ का नया प्लांट किसानो के सहयोग, समर्थन एवं आशीर्वाद से बना है।

लि