भाजपा की हार के मुख्य कारण
1- चुनाव के बीच में अमित शाह जी का बयान – भाजपा को चुनाव जीतने की लिए अब RSS के सहयोग की जरूरत नहीं है भाजपा अब खुद जीतने के लिए सक्षम है।
2 – योगी जी ने 30 नाम भेजे उनमें से अमित शाह जी ने सिर्फ एक को ही टिकट दिया।
3 – नितिन गडकरी जैसे ईमानदार नेता को दरकिनार करना।
4 – हिंदुत्व की राजनीति पर निर्भरता।
5 – वही पुराने काम गिनाते रहे जैसे शौचालय, गैस सिलेंडर, मकान आदि
जबकि कुछ नए मुद्दों को लाना था।
5 – अन्य पार्टी को छोड़ कर आए भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल करना।
6. सत्ता का घमंड, सत्ता के नशे में चूर होना
7. अयोध्या में राम मंदिर के रास्ता चौड़ा करने के लिए2500दुकाने,1000 हिन्दूओं के मकानो को तोड़ा और लोगों कों आज़ दिन तक उचित मुआवजा तक नही दिया
8.मिडिल क्लास को नजरंदाज करना
हार का ठीकरा जनता और हिंदुओं पर फोड़ने से पहले जरा अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए
एक मोदी के चेहरे
More Stories
अजमेर RTO ने जांच रिपोर्ट में की किशनगढ़ ATS को निलंबित करने की अनुशंसा
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम घोषित, राकेश शर्मा मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त
आनासागर सर्कुलर रोड योजना में व्यवसायिक मानचित्र को निरस्त करने की मांग