Home » अजमेर न्यूज़ » खुद मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो जनता को क्या संभालेंगे

खुद मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो जनता को क्या संभालेंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

खुद मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं तो जनता को क्या संभालेंगे

भजन लाल सरकार को सत्ता में रहने का नहीं अधिकार

सरकार व पुलिस प्रशासन गहरी नींद में और अपराधियों के हौंसले बुलंद
प्रदेश सहित अजमेर में बेलगाम अपराध से कानून व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा की भजन लाल सरकार पर बोला बड़ा हमला

अजमेर । प्रदेश सहित अजमेर जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने राज्य की भजनलाल सरकार को जमकर घेरा और कई गंभीर सवाल उठकर कर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी, जयपुर में दिन दहाड़े व्यापारी के साथ करोड़ों की लूट, बिजयनगर में बालिकाओं के साथ यौन शोषण व पुष्कर में अधिवक्ता पर जान लेवा हमला सहित कई मुद्दे प्रमुखता से उठाए। सर्किट हाउस में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश और अजमेर की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला बोलते कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। प्रदेश की चौपट कानून व्यवस्था की हालत यह है कि मुख्यमंत्री भजन लाल को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।इतना ही नहीं, बड़े नेताओं और उद्योगपतियों को अपराधी खुलेआम धमकियां देकर उनसे फिरौती मांगने से जैसे जघन्य कांड किए जा रहे है। प्रदेश में जान से मारने की खुली धमकियां, लूट, डकैती, हत्या, जान लेवा हमले, बालिकाओं और महिलाओं के साथ गैंगरेप, महिला पर अत्याचार, दलितों के साथ अन्याय, साइबर फ्रॉड की घटनाएं आम बात हो गई। प्रदेश में पूरी तरह से दहशत का माहौल बना हुआ है। अगर आंकड़ों की जुबानी बात करे तो पिछले एक साल में 221 जगह घटनाएं ऐसी हुई हैं, जिनमें पुलिस की पिटाई हुई। एससी-एसटी एक्ट में 9 हजार 279 मामले दर्ज हुए है। सांचौर के गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पिटाई की गई। हर माह 150 हत्याएं हो रही है। हर माह 10 डकैती हो रही हैं। चोरी की 120 घटनाएं रोज हो रही है। अपराध के दिनों दिन बढ़ते ग्राफ के चलते अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही है और प्रदेश की जनता अपराधियों से भयभीत है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार के सवा साल के कार्यकाल में जिस तरह से अजमेर सहित राजस्थान में अपराध के मामले बढ़े है और कानून व्यवस्था चौपट हुई है। सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। उन्हें कहा कि जनता को गुमराह कर भाजपा ने प्रदेश की सत्ता तो हथिया ली और राज्य की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया। प्रदेश की जनता राज्य सरकार की नीतियों और अपराध से पीड़ित है। राठौड़ का कहना है बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में हमारे विधायक नेता भी सरकार को घेरकर जनहित की आवाज उठा रहे है और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर भजन लाल सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे है। जनता ऐसी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, वरिष्ठ नेता राजेश टंडन, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, निमेश चौहान, पंकज चोटवानी, ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, आरिफ खान, यूनुस खान, सुमित मित्तल, कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी अपराधियों की खुली चुनौती

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों के सवालों पर संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी नाकामी यह है कि जेल में बैठे अपराधी मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार को जान से मारने की धमकियां दे रहे है। हालांकि अपनी लाज बचाने के लिए पुलिस ने धमकी देने वालों को गिरफार भी किया है। अब सवाल यह है कि जब राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल हो रहा होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी मिलना खुद की सरकार की यह बड़ी नाकामी को दर्शाती है। लगता है सरकार का पुलिस प्रशासन पर अंकुश खत्म हो चुका है। अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे है।

जयपुर में व्यापारी घर में दिन दहाड़े लूट की वारदात सरकार की बड़ी नाकामी

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का कहना है कि सरकार की नाकामी की इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या होगी, जहां से सरकार चलती है और खुद मुख्यमंत्री रहते है। पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी निवास करते है और प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालते है, उस राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़े बड़े क्राइम हो रहे है और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। जयपुर के विद्याधन नगर के अंबाबाड़ी में सेनेटरी कारोबारी देवेंद्र अग्रवाल के घर पर दिन दहाड़े हथियार से महिला पर चाकू से हमला कर गहने लूटने लूट की वारदात हुई, जो सरकार की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही है। साफ जाहिर है सरकार सोई हुई है और पुलिस व प्रशासन मस्त है। अपराधी बेलगाम हो रखे है।

बिजयनगर में बालिकाओं के साथ यौन शोषण मामला चिंताजनक

पत्रकारों के सवालों पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बिजयनगर व भीलवाड़ा में बालिकाओं के साथ हुए यौन शोषण पर गहरी चिंता जताई और इन कांड के लिए राज्य की भजनलाल सरकार की चौपट कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं कतई सुरक्षित नहीं है। महिला सुरक्षा की बात करने वाली डबल इंजन की की भजन लाल सरकार महिलाओं और मासूम बालिकाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। इसलिए प्रदेश में महिला अपराध, गैंगरेप, छेड़छाड़, बलात्कार की घटनाएं होना आम बात है। बिजयनगर की घटना इसका जीता जागता उदाहरण देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिजयनगर में कई स्कूली छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग एवं देहशोषण मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि भीलवाड़ा में एक और शर्मनाक मामला सामने आ गया।, मेरी प्रदेश सरकार से मांग है कि भीलवाड़ा व बिजयनगर सहित प्रदेश में ब्लैकमेलिंग कि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक SIT का गठन करके ऐसे घटनाक्रमों की अतिशीघ्र जांच की जाए एवं फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, क्योंकि हैवानियत वाली सोच के साथ इंसानी रूप में ऐसे दानवों की एक सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है।

पुष्कर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला होना गंभीर घटना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने गत दिनों पुष्कर में अधिवक्ता पुरूषोतम जाखेटीया पर हुए जानलेवा हमले का भी मुद्दा उठाया और इस घटना को दुखद बताते हुए अजमेर पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। राठौड़ ने कहा कि पुष्कर में अपराधियों ने अधिवक्ता पुरूषोतम जाखेटिया पर जान लेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अधिवक्ता अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अधिवक्ता पर जानलेवा हमला होना पुलिस प्रशासन की खुली लापरवाही है। ताजुब इस बात का है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। मेरा अजमेर एसपी वंदिता राणा से यही आग्रह है अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

पुलिस सांठगांठ से बजरी खनन माफिया का आतंक

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाते कि प्रदेश में बजरी खनन माफिया का आतंक बना है। इसमें पुलिस की इन बजरी माफिया से सांठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है। जब भाजपा विधायक खुद शिकायत करते है तो उनकी शिकायत को पुलिस अनसुनी कर देती है। तो आमजन का क्या हाल होगा। भाजपा विधायक अजय सिंह किलक ने खुद अपनी पीड़ा विधानसभा सदन के दौरान बयां की है।तब यह मामला जग जाहिर हुआ। विधानसभा सदन में भाजपा के डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने नागौर एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे किसी की सुनते ही नहीं। एक एसएचओ को हटवाने की सुनी नहीं, सीएम को शिकायत देनी पड़ी। इसके बाद कार्रवाई की गई। नागौर एसपी को थांवला थानाधिकारी सूरजमल के अवैध बजरी खनन में लिप्त होने की सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। पुलिस एक डंपर से 4 हजार से 5 हजार रुपए तक अवैध वसूली कर रही है, फिर भी सरकार बजरी खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अब नजर आने लगे हैं भजन लाल एक परिपक्व मुख्यमंत्री,

उड़ता तीर प्रदीप लोढ़ा की कलम से सोना खरा होने लगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 माह पूर्व अपना पदभार संभाला तब उन्हें अनुभव नहीं

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजित

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजितजोधपुर, 09 मार्च। होली पर्व के नजदीक आते ही शहर के विभिन्न मंदिरों में होरिया व फागोत्सव का आयोजन किया

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से –

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से – दिल्ली 8 मार्च 25सकल कोली समाज परिसंघ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी दिल्ली के पदाधिकारियों