Home » अजमेर न्यूज़ » उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट अजमेर में होना गर्व का विषय डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर चौधरी को मिला आईडीए फेलोशिप अवार्ड

उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट अजमेर में होना गर्व का विषय डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर चौधरी को मिला आईडीए फेलोशिप अवार्ड

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर चौधरी को मिला आईडीए फेलोशिप अवार्ड

**पटना में आयोजित अधिवेशन में प्रथम दिन अनेक मुद्दों पर भी हुई चर्चा

** उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट अजमेर में होना गर्व का विषय

अजमेर(वि.)lअजमेर सरस डेयरी में गत 35 वर्षों से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते आ रहे व पशुपालकों एवं किसानों के हितैषी अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर गुरुवार को पटना स्थित सम्राट अशोक इंटरनेशनल कन्वैक्शन केंद्र ज्ञान भवन में आयोजित आईडीए के राष्ट्रीय अधिवेशन में आईडीए फैलोशिप अवार्ड से नवाजा गया है lअवार्ड के तहत चौधरी का शाल ओढ़ाकर ,गुलदस्ता भेंट करके आईडीए का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गयाl इंडियन डेयरी एसोसिएशन के पटना में आयोजित तीन दिवसीय अधिवेशन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में चौधरी को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के हाथों यह अवार्ड प्रदान किया गयाl इस मौके पर सिंह ने कहा कि अजमेर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा डेयरी का आधुनिक प्लांट होना गर्व का विषय हैl आईडीए के इस 51 वें अधिवेशन में आयोजित उद्घाटन समारोह के मौके पर मंच पर श्री एसपी सिंह बघेल राज्य मंत्री भारत सरकार,
आईडीए प्रेसिडेंट आर. एस. सोढ़ी, श्रीमती अलका
उपाध्याय सेक्रेटरी पशुपालन भारत सरकार ,कैबिनेट सचिव श्रीमती वर्षा जोशी, एनडीडीबी
अध्यक्ष मीनेश शाह व सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद रहेl उल्लेखनीय है कि अजमेर सरस डेयरी का नवीन प्लांट जो 350 करोड रुपए की लागत से तैयार हुआ है, उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट हैl जहां वर्तमान में पांच लाख लीटर दूध प्रतिदिन संकलित किया जा रहा हैl रामचंद्र चौधरी द्वारा मात्र 34 लीटर दूध संकलन के साथ 1972 में इस डेयरी की शुरुआत की गई थीl वर्तमान में राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों में भी अजमेर सरस डेयरी में संकलित दूध की सप्लाई की जा रही हैl इसके साथ ही डेयरी में लगभग 56 से अधिक उत्पाद तैयार किया जा रहे हैंl चौधरी गत 35 वर्षों से किसानों एवं पशुपालकों के लिए निरंतर संघर्षरत एवं प्रयासरत रहे हैंl राजस्थान मात्र एक ऐसा प्रदेश है, जहां पर पशुपालकों को मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत ₹5 प्रति लीटर सम्बल राशि प्रदान की जा रही है l इसके अतिरिक्त पशुपालकों के लिए कामधेनु योजना, मिड डे मील, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पशु उप चिकित्सालयों की स्थापना, गौशालाओं को अनुदान दिलाना तथा गर्भाधान के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमन पशुओं के लिए किसानों को उपलब्ध करवाने जैसी महत्वपूर्ण योजना में भी किसानों को सहयोग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैlअधिवेशन में डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 व्यक्तियों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गयाl
चौधरी वर्तमान में आईडीए में कार्यकारिणी सदस्य भी हैंl चौधरी ने अब तक आईडीए के अनेक अधिवेशन में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई हैl
इस अवसर पर अजमेर जिले से अजमेर डेरी संचालक मंडल सदस्य श्री छोगा लाल चौधरी, श्री राजेन्द्र जेवलिया श्री हरिराम धायल , श्री भागचंद कटसूरा, श्री लादूराम शर्मा, श्री रूपचंद नुवाद एवं स्पर्श ट्रस्ट सदस्य श्री शाहबुद्दीन काठात, श्री शांति लाल ढेल, श्री चेनाराम फतेहपुरा, श्रीमति गीता चौधरी और अजमेर डेरी उप प्रबंधक श्री लादूराम चौधरी उपस्थित रहे एवं डेरी सदर के पीएस श्री यतीन्द्र सिंह कांफ्रेंस में शामिल हुए ।।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अब नजर आने लगे हैं भजन लाल एक परिपक्व मुख्यमंत्री,

उड़ता तीर प्रदीप लोढ़ा की कलम से सोना खरा होने लगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 माह पूर्व अपना पदभार संभाला तब उन्हें अनुभव नहीं

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजित

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजितजोधपुर, 09 मार्च। होली पर्व के नजदीक आते ही शहर के विभिन्न मंदिरों में होरिया व फागोत्सव का आयोजन किया

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से –

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से – दिल्ली 8 मार्च 25सकल कोली समाज परिसंघ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी दिल्ली के पदाधिकारियों