Home » अजमेर न्यूज़ » भाई-भाभी ने किया था मर्डर:पत्नी पर लगाया अफेयर का झूठा आरोप; 4 डॉक्टर्स ने गड्‌ढे में उतरकर किया था पोस्टमॉर्टम

भाई-भाभी ने किया था मर्डर:पत्नी पर लगाया अफेयर का झूठा आरोप; 4 डॉक्टर्स ने गड्‌ढे में उतरकर किया था पोस्टमॉर्टम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बदनामी के डर से सगे भाई-भाभी ने किया था मर्डर:पत्नी पर लगाया अफेयर का झूठा आरोप; 4 डॉक्टर्स ने गड्‌ढे में उतरकर किया था पोस्टमॉर्टम

जालोर

हत्या के आरोप में नरसाराम के भाई दूदाराम, उसकी पत्नी कैली देवी और कैली देवी के प्रेमी रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
पत्नी का अफेयर खुलने और समाज में बदनामी होने के डर से भाई ने अपने सगे भाई का मर्डर कर दिया। मर्डर में आरोपी की पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने भी साथ दिया। तीनों ने मिलकर कुल्हाड़ी-लाठी से मर्डर कर शव को फंदे से लटका दिया। इसके बाद मृतक की पत्नी पर ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगा दिया।

घटना जालोर के बागोड़ा थाना इलाके के बागोड़ा गांव में 25 मई को हुई थी। 5 जून को पुलिस ने दफनाया शव निकाल कर वहीं पोस्टमॉर्टम कराया। 14 जून शनिवार की शाम पुलिस ने नया खुलासा किया। बताया कि मर्डर में पत्नी का नहीं बल्कि भाई का हाथ था।

बागोड़ा निवासी नरसाराम की हत्या उसी के सगे भाई ने की थी। हत्या में भाभी और उसका प्रेमी भी शामिल थे। तीनों ने मर्डर के बाद नरसाराम की पत्नी पर झूठा आरोप लगाया था।
बागोड़ा निवासी नरसाराम की हत्या उसी के सगे भाई ने की थी। हत्या में भाभी और उसका प्रेमी भी शामिल थे। तीनों ने मर्डर के बाद नरसाराम की पत्नी पर झूठा आरोप लगाया था।
क्या है पूरा मामला

बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया- 25 मई की रात 10 बजे बागोड़ा निवासी नरसाराम (45) का शव फंदे पर मिला था। नरसा के छोटे भाई दूदाराम (35) ने पुलिस को बताया था कि नरसा का शव फंदे पर मिला था। सिर से खून बह रहा था। हमें उसकी पत्नी माफी देवी (25) पर शक हुआ।

लेकिन दूसरे दिन 26 मई को सामाजिक रीति रिवाज से गांव के श्मशान में नरसाराम का शव दफना दिया। 28 मई को माफी देवी ने पंचों के सामने कबूल किया कि उसने प्रेमी सांवलाराम के साथ मिलकर हत्या की है।

दूदाराम की शिकायत पर पुलिस ने 5 जून को श्मशान में दफ्न शव का पोस्टमॉर्टम कराया। मेडिकल बोर्ड के 4 डॉक्टर गड्‌ढे में उतरे और 10 दिन पुरानी लाश का वहीं पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद पुलिस जांच आगे बढ़ी तो शक की सुई नरसाराम के भाई दूदाराम की तरफ घूमी।

नरसाराम का दफ्न शव खोदकर निकाला गया था। इसके बाद वहीं पोस्टमॉर्टम किया गया था

भाई ने ही किया मर्डर, हत्या में पत्नी और उसका प्रेमी भी शामिल

पुलिस ने शनिवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया- घटना से 2 दिन पहले 23 मई को दूदाराम की दो पोतियों की सगाई का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में दूदाराम और नरसाराम के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। उसी दिन सुबह दूदाराम के घर और शाम को नरसाराम के घर पर दोनों भाइयों की कहासुनी हुई।

इस दौरान नरसाराम की पत्नी माफी देवी ने गुस्से में कहा कि दूदाराम की पत्नी कैली देवी (34) का अफेयर गांव में ही रहने वाले रणजीत सिंह (40) नाम के एक आदमी के साथ चल रहा है।

इससे दूदाराम और कैली देवी सकते में आ गए। समाज में बदनामी के डर से उन्होंने नरसाराम और माफी देवी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

पति-पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसा, पत्नी के सामने किया मर्डर

25 मई की रात 10 बजे दूदाराम, उसकी पत्नी कैली देवी, कैली देवी का प्रेमी रणजीत तीनों मिलकर नरसाराम के घर पहुंचे। उनके पास कुल्हाड़ी और डंडे थे। उन्होंने पति-पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसा और फिर नरसाराम पर हमला कर दिया। दूदाराम ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया। रणजीत सिंह ने लाठी से पीटा। मर्डर के बाद शव को फंदे से लटका दिया।

इसके बाद बड़े भाई की पत्नी माफी देवी ने झूठे केस में फंसाने के लिए आरोप लगाया कि अफेयर के चक्कर में उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

पुलिस ने मृतक नरसाराम के भाई दूदाराम मेघवाल, उसकी पत्नी कैली देवी और बागोड़ा निवासी रणजीत सिंह पुत्र देवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

न्यायालय ने एलिवेटेड ब्रिज को खोलने के दिए आदेश:RSRDC अधिकारी ने कोर्ट में दिया शपथ पत्र, रामसेतु ब्रिज को लेकर हुई थी सुनवाई

न्यायालय ने एलिवेटेड ब्रिज को खोलने के दिए आदेश:RSRDC अधिकारी ने कोर्ट में दिया शपथ पत्र, रामसेतु ब्रिज को लेकर हुई थी सुनवाई अजमेर अजमेर

माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने खुद ही थाने में दी रिपोर्ट, जांच में हुआ खुलासा तो पुलिस ने पकड़ा

माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने खुद ही थाने में दी रिपोर्ट, जांच में हुआ खुलासा तो पुलिस

अलीगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को गोलियों से भूना; हत्या के लिए बेवफा बीवी ने ही थमाया था तमंचा

अलीगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका के पति को गोलियों से भूना; हत्या के लिए बेवफा बीवी ने ही थमाया था तमंचाअलीगढ़: जिले में प्रेम-प्रसंग के चक्कर

लवर’ से शादी के लिए पत्नी ने करा दी पति की हत्या; प्रेमी ने शराब पिलाई फिर गला घोंटकर मार डाला

उन्नाव में ‘लवर’ से शादी के लिए पत्नी ने करा दी पति की हत्या; प्रेमी ने शराब पिलाई फिर गला घोंटकर मार डालाउन्नाव: जिले के जाजमऊ