ग्राम पंचायत लाम्बा प्रशाशन कि तानाशाही रोकने व समाधान के लिए उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई मे उपखण्ड अधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन
लाम्बा पंचायत मे विभिन्न स्थानों पर रोड व नाले टूटे हुवे है तथा रास्ते के बीचो बिच खड्डे हो रखे है उनको सही करवाने का आग्रह ग्रामीण जन कही बार कर चुके है लेकिन पंचायत प्रशाशन व ग्राम विकास अधिकारी के कान पर जु तक नहीं रेंगी I व उक्त रोड स्कूली बच्चों व आम जन के लिए परेशानी का कारण बने हुवे है I जिससे परेशान होकर ग्रामीण जनों ने पंचायत क्षेत्र के समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मे श्रीमान उपखण्ड अधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया व जन हित के उक्त कार्यों को तुरंत प्रभाव से करवाने हेतु पंचायत प्रशाशन को आदेश करने हेतु आग्रह किया I शक्ति केंद्र प्रभारी लाम्बा घनश्याम कँवर राठौड़ ने बताया कि मयूर कॉलोनी लाम्बा वार्ड नंबर 1 के अंदर बालाजी के मंदिर के सामने एक सरिये निकले हुवा खडा है जिसमे आये दिन जन हानि होने का खतरा बना हुवा है I साथ ही तीनो गलियों के मोके पर नालियों के क्रॉस भी टूट चुके है लेकिन आज दिन तक वापस सही नहीं करवाये है ऊपर से पंचायत प्रसाशन कि तानाशाही बनी हुईं है I ऐसा का ऐसा ही नई आबादी मे भी बालाजी के मंदिर के पास रास्ता ख़राब है तालाब बना हुवा है I ज्ञापन पर उपखण्ड अधिकारी महोदय ने सकारात्मक रुख दिखाते हुवे हुरडा विकास अधिकारी जी को आदेशित किया कि सम्बंधित पंचायत प्रशाशन लाम्बा को आदेश करें व जन हितेषी कार्य को तुरंत प्रभाव से करें व रिपोर्ट देवे I ज्ञापन के दौरान प्रहलाद सिंह राठौड़, कालू सिंह राठौड़, सब्बीर हुसैन, देवाराम मुरारी, कुलदीप सिंह, चंद्रभान सिंह आदि उपस्थित रहे I
