दौसा में कोली समाज की महापंचायत आयोजित, दहेज व मृत्यु भोज पर लगा प्रतिबंध
कल का सम्राट
दौसा/अनिल महावर : कोली समाज युवा विंग की समाज सुधार जनजाग्रति कार्यक्रम की विशाल मिटिंग का आयोजन तंबाकू पाड़ा कोलियां बगीची में किया गया। जिसमें समाज की अनेक कुरुतियाँ के बारे समाज के अनेक प्रबुद्ध जनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
जिला अध्यक्ष कैलाश चंद महावर ने बताते हुए कहा कि समाज की पहली विशाल मीटिंग में अनेको मुद्दे पर बातचीत की साथ ही इस महा पंचायत में लालसोट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्येक गांव के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई मीटिंग में कुछ प्रस्ताव रखा, व कई लोगों ने समर्थन भी किया । पूर्व अध्यक्ष हजारी लाल महावर एवम् प्रवक्ता हंसराज जी प्रोफेसर ने हाल ही में तीन नियमों का आह्वान किया। दहेज प्रथा पर पाबन्दी ।जन्म दिन मनाने पर पूर्ण पाबन्दी तीये मे भोजन पर पूर्ण प्रतिबंध नुक्ता प्रथा पर प्रतिबंध।
इस दौरान मीडिया प्रभारी मनीष कोली ने बताया कि लालसोट कोली समाज की हर माह के प्रथम रविवार को मीटिंग की जाएगी मीटिंग में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित महावर अध्यक्ष छोटेलाल महावर रामकेश महावर लल्लू प्रसाद महावर घासीलाल महावर रामधन महावर अनुराग प्रेमी हीरालाल महावर मुन्ना लाल महावर गंगाराम महावर मोहनलाल महावर सहित समाज के लगभग 250 लोग मौजूद रहे!
