Home » अजमेर न्यूज़ » सात कातिल पत्नियां के किस्से, कर दी क्रूरता की हदें पार, कोई लाश पर खाती रही खीर-पुड़ी, किसी ने किए 20 टुकड़े, किसी ने बनवा दिया पति की लाश पर टॉयलेट…

सात कातिल पत्नियां के किस्से, कर दी क्रूरता की हदें पार, कोई लाश पर खाती रही खीर-पुड़ी, किसी ने किए 20 टुकड़े, किसी ने बनवा दिया पति की लाश पर टॉयलेट…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर: सात कातिल पत्नियां, कर दी क्रूरता की हदें पार, कोई लाश पर खाती रही खीर-पुड़ी, किसी ने किए 20 टुकड़े, किसी ने बनवा दिया पति की लाश पर टॉयलेट…

जयपुर: मेरठ की मुस्कान और जयपुर की गोपी… दोनों की चर्चा हो रही है। दोनों ने अपने नाम के विपरित काम किया है और अपने-अपने पति को ऐसी मौत दी है कि पुलिसवालें के होश उड़े हुए हैं। पुलिस ने दोनों केस खोल दिए हैं और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। लेकिन केस इतने वीभत्स हैं कि इंसानियत को ही तार-तार कर दिया है। लेकिन राजस्थान में पिछले कुछ समय में इससे भी खतरनाक केस सामने आए हैं। जब पत्नियों ने अपने पतियों को बुरी मौत दी है। ये सात मामले तो रौंगटे खड़े करने वाले हैं। अधिकतर केसेज के पीछे अवैध संबध हैं।

1 पिछले साल जुलाई में अलवर में रहने वाली एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति का गला दबाकर मार दिया था। दो साल पहले ही उसने लव मैरिज की थी। वह हरियाणा की रहने वाली थी और अलवर में रह रही थी। तीसरे पति इंद्रपाल को मारने के आरोप में शशि और उसके दोनों पतियों को अरेस्ट किया गया था।

2 पाली जिले के जैतारण इलाके में पिछले साल नवम्बर में कचरूराम नाम के एक युवक को उसकी पत्नी किरण ने गला काटकर मार दिया। प्रेमी भूपेन्द्र ने साथ दिया। दोनों ने लाश को बाइक पर रखकर कई किलोमीटर चक्कर लगाया। उसके बाद लाश को सुनसान इलाके में जला दिया।

3 जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में इसी साल जनवरी में एक हत्याकांड का खुलासा हुआ। पता चला कि प्रकाश नाम के युवक को उसकी पत्नी चंचल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मार दिया। प्रेमी राकेश से जहर मंगवाया। राकेश और अन्य के साथ मिलकर उसे जबरन जहर पिलाया और लाश को ठिकाने लगाया। मां की शिकायत पर जांच शुरू हुई और आरोपी पकड़े गए।

4 बूंदी जिले के हिंडौली थाना इलाके में इसी साल जनवरी में रानी देवी ने अपने भाई धनराज के साथ मिलकर अपने पति ओम प्रकाश की हत्या कर दी थी। पुलिस को शक हुआ तो जांच की। पता चला कि ओम प्रकाश उस पर अवैध संबधों का शक करता था। उसने पति के सोने के बाद अपने हाथों से रस्सी का फंदा बनाकर गला दबा दिया।

5 नवम्बर 2022 में जोधपुर में रहने वाली सीमा ने अपने पति चरण सिंह की हत्या कर दी। पति चरण सिंह राजस्थान सरकार में सहायक कृषि अधिकारी था। शादी के सात साल तक सीमा ने पति चरण सिंह को खुद को टच तक करने नहीं दिया। बाद में पता चला कि सीमा का अपनी बहनों और सहेलियों से समलैंगिक रिश्ते थे। पति ने विरोध किया तो उसे मारा और फिर पत्थर काटने वाले कटर से बीस टुकड़े कर दिए।

6 बांसवाड़ा जिले के सल्लापोट इलाके में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ। कई महीनों के बाद इसका पता उस समय चला जब पुलिस किसी मिसिंग केस की जांच कर रही थी। पता चला कि अरविंद नाम के व्यक्ति को उसकी पत्नी ने अपने जीजा धनपाल के साथ मिलकर डंडों से मरने तक पीटा। उसके बाद उसे घर में दफना दिया और वहां टॉयलेट बनवा दिया। उसी घर में कई महीनों तक जीजा के साथ अय्याशी करती रही।

7 भरतपुर में नवम्बर 2022 में जो हुआ वह तो और भी खौफनाक था। पत्नी रीमा ने अपने पति पवन को अपने प्रेमी भूपेन्द्र के साथ मिलकर मार दिया। लाश को ठिकाने नहीं लगा सकी तो घर में ही डबल बैड पर छुपा दिया। उसके बाद वट सावित्री का व्रत आया तो पति की लंबी उम्र की कामना की। खीर-पुरी बनाई। पति की पूजा की और उसी बैड पर बैठकर व्रत खोला जहां पति की लाश पड़ी थी।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

पुलिस अगर स्पाई कैमरे नहीं लगाती तो किसी को नहीं होता यकीन… बड़ा खुलासा

जयपुर: 15 साल से कर रहे थे ये गंदा काम, पुलिस अगर स्पाई कैमरे नहीं लगाती तो किसी को नहीं होता यकीन… बड़ा खुलासा जयपुर:

परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएट

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने परिपक्व हुई राज्य बीमा पॉलिसी का किया पेमेंट इनिशिएटबटन दबाकर की एसआईपीफ पोर्टल में पेमेंट इनीशिएट के भुगतान की

राजस्थान में दो दिन तेज बारिश की संभावना:जयपुर समेत 11 जिलों के लिए अलर्ट,  न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आया

राजस्थान में दो दिन तेज बारिश की संभावना:जयपुर समेत 11 जिलों के लिए अलर्ट,  न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आया जयपुर राजस्थान में उत्तरी