पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के तमाम एसपी-डीसीपी को जारी हुए दिशा-निर्देश
जमातुल विदा एवं ईदुल-फितर त्यौहार पर यातायात सहित, कानून-व्यवस्था को लेकर निकले दिशा-निर्देश, जिलो में बाज़ारों, संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदी पर सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी की करें तैनाती, अन्य प्रशासनिक विभागों से समन्वय स्थापित कर नमाज स्थल पर सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं को दूर रखने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें, रिजर्व बल को बल्वा निरोधक उपकरणों सहित अलर्ट रखा जायें, ड्यूटी दौरान जाब्ते में विडिकोस्रोग्राफथी साथ रखें, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध की जावें प्रभावी कार्रवाई।
