खुशखबरी: स्कूली छात्राओं के खाते में पहुंचने वाले हैं 1 अरब 1 करोड़ 53 लाख रुपए
यूनिफॉर्म के लिए मिलेंगे प्रत्येक छात्रा को 800 रुपए
प्रदेश के सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उनके खाते में रुपए पहुंचने वाले हैं। तारीख तय हो चुकी है बस क्लिक करना बाकी है। छात्राओं को एक अरब 1 करोड़ 53 लाख रुपए दिए जाएंगे। ये पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचेगा
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 800-800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के परियोजना आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं स्टूडेंट्स को वर्तमान सेशन की यूनिफॉर्म सिलाई समेत तथा बैग के लिए ये पैसे दिए जा रहे हैं। पैसा सीधे छात्राओं के बैंक खाते में 29 मार्च को जमा होंगे सरकार ने स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म देने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में 800-800 रुपए देने की बात कहीं गई इसके तहत यह राशि राज्य के 12 लाख 69 हजार 125 स्टूडेंट्स को दी जाएगी
54 हजार 110 स्टूडेंट के सीधे खाते में पहुंचेगा पैसा
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में 54 हजार 110 स्टूडेंट को 4 करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपए की यह राशि मिलेंगी। ये भुगतान डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के रूप में स्वीकृत की गई है किसी भी छात्रा या उसके अभिभावक को नगद राशि नहीं दी जाएगी
स्टूडेंट का बैंक खाता होने पर राशि सीधे खाते में जमा होगी इसके लिए वित्तीय विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी है
