KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सफाई संग्रहण शुल्क के रूप में लिए जाने वाले ढाई सौ रुपए का विरोध किया शिवसेना ने

सफाई संग्रहण शुल्क के रूप में लिए जाने वाले ढाई सौ रुपए का विरोध किया शिवसेना ने

Spread the love

आज दिनाक 13 दिसम्बर 2022 को अजमेर शिव सेना के एक शिष्टमंडल ने माननीय जिलाधीश महोदय से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया 
       ज्ञापन में  इन दिनों अजमेर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अजमेर शहर के व्यापारियों से सफाई सग्रहन शुल्क के नाम से 250/रूपये प्रति दुकानदार से यूजर चार्ज के रूप में लिया जा रहा है नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अजमेर शहर के व्यापारियों को नोटिस दिए जा रहे है ,अजमेर शहर के व्यापारियों को नाजायज रूप से हैरान,परेशान किया जा रहा है ,ओर नगर निगम के अधिकारियओ द्वारा दबाव बनाया जा रहा है  तथा छोटे दुकानदारो हो या ठेले वाले हो ,या बड़े होटल वाले हो सभी व्यापरियो से सफाई शुल्क के नाम पर नगर निगम द्वारा  250/रुपये की अवैध वसूली की जा रही है जो बिल्कुल गलत है जबकि इस सफाई शुल्क की वसूली के बाबत नगर निगम की साधारण सभा मे भी कोई प्रस्ताव पास नही किया गया है नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अवेधरूप से लूट मचाई जा रही है जजिया कर लिया जा रहा है और व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है जो कि गलत है अजमेर शिव सेना इसका घोर विरोध करती है ओर इन सफाई सग्रहन शुल्क  लिए जाने का तुरन्त प्रभाव से बन्द करने की मांग करती है
       अजमेर शहर के व्यापारियों से लिये जाने वाले सफाई सग्रहन शुल्क 250/रुपये को तुरंत प्रभाव से बंद करने के अजमेर शिव सेना मांग करती है अन्यथा शिव सेना अजमेर द्वारा उग्र आंदोलन करेगी एव व्यापारियों द्वारा इसके विरुद्ध चलाये जा रहे आंदोलन का पूर्ण रूप से समर्थन करती है अजमेर व्यापार महा संघ द्वारा जो भी आंदोलन किया जाएगी उसका अजमेर शिव सेना पुरजोर समर्थन करेगी 
    ज्ञापन देने वालो में संभाग प्रमुख मुन्ना लाल शर्मा,जितेंद्र सिंह रुण्डल,अजीत प्रताप सिंह ,दिलीप मोटवानी, रामबाबू शर्मा ,कमलेश शर्मा,अशोक प्रजापति ,नरेश चंदनानी,मनीष किशनानी,सुशील कुमार भाट,

Skip to content