KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » तारागढ़ पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित तारागढ़ पर बनेगा गेस्ट हाउस कैफेटेरिया एवं रोपवे

तारागढ़ पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित तारागढ़ पर बनेगा गेस्ट हाउस कैफेटेरिया एवं रोपवे

Spread the love

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड एक्शन मोड पर

तारागढ़ पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

तारागढ़ पर बनेगा गेस्ट हाउस कैफेटेरिया एवं रोपवे

रेलवे एवं पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर प्रवास के दौरान रेलवे एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ तारागढ़ का दौरा किया।

निगम अध्यक्ष राठौड ने बताया कि तारागढ़ में रेलवे की लगभग दस हजार मीटर जमीन है। जिसको लीज पर लेकर देश एवं विदेश से आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए गेस्ट हाउस एवं कैफेटेरिया विकसित किया जाएगा ! तारागढ़ पर रोप-वे का निर्माण प्रस्ताव भी अंतिम चरण में है।

निगम अध्यक्ष राठौड़ के साथ रेलवे के मंडल प्रबंधक राजीव धनकर उप मंडल प्रबंधक संजीव कुमार कमर्शियल मैनेजर विवेक रावत मुख्य अभियंता अशोक धाकड पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक वीपी सिंह कार्यकारी निदेशक अशोक योगी विशेषाधिकारी मनीष फौजदार सुनील सियाग गौरीशंकर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ! राठौड़ ने मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय. जिला कलेक्टर अंशदीप पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट रेलवे एवं पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की।

निगम अध्यक्ष राठौड़ के अजमेर पहुंचने पर पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी शिव कुमार बंसल मुबारक चीता अजय कृष्ण तैंगौर नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक वसीम खान वहीद खान हेमंत जोधा राजेश गुर्जर सुनील मोतियानी अजय शर्मा जीवन गोलियां लाल मोहम्मद प्रधान गुल मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने स्वागत किया !

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने तारागढ़ मीरा दातार साहब की दरगाह की जियारत की एवं अकीदत के फूल पेश किए। निगम राठौड़ ने देश एवं प्रदेश में अमन चैन एवं भाईचारे की दुआ की एवं विधानसभा चुनाव 2023 में अशोक गहलोत की सरकार रिपीट होने की दुआ मांगी।

इस अवसर पर निगम राठौड़ के तारागढ़ पहुंचने पर अकील हुसैन सैयद हाफिज अली सैयद अहसान हुसैन सैयद जफर अब्बास सैयद हुसैन ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि तारागढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कल बुधवार को निगम अध्यक्ष राठौड़ नई दिल्ली में रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे और आज रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की सकारात्मक पहल पर रेलवे एवं पर्यटन अधिकारियों के साथ तारागढ़ का दौरा किया।

Skip to content