प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी
**किसान व पशुपालक को निशुल्क उपलब्ध करवाए कामधेनु गाय
**पशुपालकों को पांच माह से बकाया अनुदान का है इंतजार
अजमेर( वि.)l अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले सहित राज्य भर में चारागाह भूमियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर मूक पशुओं का भला करें ताकि आने वाले दिनों में बारिश के बाद इन चारागाहों में मूक पशु अपनी भूख शांत कर सकेl चौधरी रविवार को श्री नगर पंचायत समिति के अंतर्गत लोहरवाड़ा ग्राम के विद्यालय मैदान में आयोजित होली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थेl चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान राशि का पांच माह से इंतजार हैl सरकार इस और सकारात्मक विचार करके जल्द ही इसका भुगतान करेंl विदित रहे कि अजमेर डेयरी अध्यक्ष को मार्च 2025 में डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा फेलोशिप अवार्ड प्रदान किया गया था, जो इस क्षेत्र में राजस्थान में पहला अवार्ड था lयह अवार्ड मिलने पर जिले भर में किसानों, पशुपालकों व डेयरी समितियों एवं आमजन द्वारा चौधरी का जगह-जगह सम्मान किया जा रहा हैl इसी कड़ी में यह समारोह आयोजित किया गया थाl चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश को डेनमार्क की तर्ज पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार किसान एवं पशुपालकों को सशर्त नि:शुल्क कामधेनु गाय उपलब्ध करवाए ताकि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके वहीं प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता भी बनी रहेl उन्होंने बताया कि एनडीडीबी के मार्गदर्शन में नवीन प्लांट में चिपलेट मशीन, सोलर प्लांट, चीज प्लांट व पनीर वेक्यूम पैकिंग का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगाl चौधरी का रविवार को लोहरवाड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों, दूध समिति के अध्यक्षों, व्यवस्थापको आदि द्वारा जोरदार स्वागत किया गयाl कोट चौराहे से चौधरी को डीजे पर नाचते गाते जुलूस के साथ सभा स्थल पर ले जाया गया, जहां 51 किलो फूलों की माला पहनाकर चौधरी का स्वागत किया गयाl इस मौके पर चंद्रपाल सिंह पूर्व सरपंच फतेहगढ़, गजेंद्र चौधरी पूर्व कोऑपरेटिव बैंक सचिव, कानाराम कवि, शंकर लाल सचिव जाट समाज मसूदा, बछराज चौधरी सरपंच चापानेरी, जसराज चौधरी उप प्रधान सरवाड़, श्योकरण चौधरी सरपंच सनोद,राजू गुर्जर पूर्व सरपंच न्यारा, हनुमान राम गुर्जर जेठाना, महेंद्र चौधरी सराधना ,रामपाल गुर्जर, दिनेश सिंह राठौड़, रामधन चौधरी, भागचंद धायल, लादूराम चौधरी, शिवराज चौधरी, शांतिलाल चौधरी, शाहबुद्दीन काठात, लादुराम शर्मा, गीता देवी चौधरी,छोगालाल चौधरी, रूपचंद नुवाद, भटियानी बीएमसी, जसराज चौधरी रामपुरा तेजाजी, सुरेंद्र सिंह राठौड़ टिहरी, उमराव चौधरी तिहारी,जितेंद्र चौधरी खेड़ा दिलवाडी, सांवरलाल चौधरी,सूरजपुरा,गोपाल गुर्जर
केसर पूरा, कैलाश चौधरी
मोरझड़ी, कमल चौधरी बनेवाडी,दीपचंद चौधरी काली की ढाणी, रामस्वरूप चौधरी
नपोल, श्रीराम चौधरी,रतनपुरा
महेंद्र चौधरी,जसवंतपुरा, फरकीय समिति, जसराज चौधरी धौलादाता, बीरम गुर्जर ढाल, हरलाल गुर्जर बेवंजा, हेमराज चौधरी लोहारवाडा, प्रहलाद चौधरी, गडेरी,लक्ष्मण गुर्जर बावड़ी, प्रधान चौधरी मोडी,रघुवीर चौधरी
केरिया खुर्द, रणजीत जाट
रामबाड़ी,हीरा सिंह काना खेड़ी, दिलीप चौधरी,चाट कानाराम चौधरी सनोद, प्रधान चौधरी रघुनाथपुर, अरविंद चौधरी देराठु,
प्रताप सिंह हनुतिया ,नेमीचंद काला ,लोहरवाड़ा बुधराम पड़ौदा, खेड़ाडेरा,
शंकरलाल चौधरी मावसिया, हरदयाल, सुखदेव गुर्जर, प्रभु लाल, पोखरमल, कैलाश सिंह दीपक गुर्जर, रामदयाल जाट, दिनेश यादव, दीपक, गोपाल गुर्जर हरकरण जाट, प्रहलाद सहित सरस परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थेl
अब सरस आपके द्वार –
चौधरी ने कहा कि पंचायत स्तर पर अजमेर सरस डेयरी का सरस डेयरी आपके द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा, इसमें 100 लीटर दूध व 50 लीटर घी से अधिक बुकिंग पर सरस डेयरी द्वारा बिना किसी भाड़े के उत्पाद उपभोक्ता के घर तक पहुंचाया जाएगाl
एक मई से 25 पैसे फैट होगी बढ़ोतरी –
चौधरी ने कहा कि आगामी 1 मई से पशुपालकों से दूध खरीद में 25 पैसे फैट की बढ़ोतरी की जाएगीl यह प्रस्ताव आरसीडीएफ को भेजा गया है जो जल्द ही स्वीकृति के बाद लागू किया जाएगाl
बीएमसी पर 60 डी फ्रिज करवाएंगे उपलब्ध-
चौधरी ने कहा कि जिन बीएमसी पर 500 लीटर से अधिक दूध संकलन हो रहा है ऐसी 60 समितियां पर डेयरी द्वारा डी फ्रिज उपलब्ध करवाया जाएगाl
27 अप्रैल को बूथ एजेंट सम्मेलन पुष्कर में-
चौधरी ने कहा कि डेयरी द्वारा यह वर्ष मार्केटिंग वर्ष के रूप में मनाया जा रहा हैं lआगामी 27 अप्रैल को जाट विश्रामस्थली पुष्कर में डेयरी बूथ एजेंट सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग ढाई हजार बूथ एजेंट शामिल होंगेl
