Home » अजमेर न्यूज़ » तीन हत्याओं से सनसनी: अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार समेत तीन दोस्तों की निर्मम हत्या,

तीन हत्याओं से सनसनी: अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार समेत तीन दोस्तों की निर्मम हत्या,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

तीन हत्याओं से सनसनी: अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार समेत तीन दोस्तों की निर्मम हत्या, आरोपी दीपक 5 दिन के रिमांड पर
कपिल जैन

भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित अय्यप्पा मंदिर में चौकीदार की निर्मम हत्या के बाद जो खुलासा हुआ, उसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। हत्या के आरोपी दीपक नायर के घर से दो और शव बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तीनों हत्याएं बेहद क्रूर और अमानवीय तरीके से की गई हैं।

अय्यप्पा मंदिर में हुई पहली वारदात

बुधवार रात करीब 1:45 बजे अय्यप्पा मंदिर परिसर में 54 वर्षीय चौकीदार लाल सिंह रावणा राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस घिनौने कृत्य से इलाके में दहशत फैल गई।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

वारदात के महज एक घंटे के भीतर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी दीपक नायर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद जब पुलिस दीपक के बापूनगर स्थित घर पर मौका मुआयना करने पहुंची, तो घर के अंदर से आ रही दुर्गंध ने कुछ अनहोनी का संकेत दिया।

दोस्तों की भी हुई थी हत्या, घर में मिले क्षत-विक्षत शव

जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो हॉल में दो और शव मिले। जांच में पता चला कि ये शव दीपक के बचपन के दोस्त संदीप भारद्वाज और मोनू टांक के हैं। इनकी भी हत्या उसी बेरहमी से की गई थी जैसे मंदिर के चौकीदार की गई थी। एक शव का प्राइवेट पार्ट भी काटा गया था। शवों की स्थिति देखकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए।

क्रूरता की हद: दोस्ती को भी नहीं बख्शा

आरोपी दीपक नायर मूल रूप से केरल का रहने वाला है, लेकिन वह बचपन से ही शहर के नए बापूनगर क्षेत्र में रह रहा था। मृतक दोनों युवक उसके बचपन के दोस्त थे, लेकिन दीपक ने उन्हें भी उसी क्रूरता से मौत के घाट उतार दिया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं।

तीन हत्याएं, एक जैसी क्रूरता, जांच में जुटी विशेष टीम

तीनों हत्याएं एक ही तरीके से की गईं — सिर पर वार और उसके बाद जननांगों को काटना — जिससे पुलिस को संदेह है कि आरोपी की मानसिक अवस्था असामान्य हो सकती है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया है जो इस बहुचर्चित हत्याकांड की गहराई से जांच करेगी।

शहर में दहशत, लोग हैरान

भीलवाड़ा जैसे शांत शहर में एक साथ तीन हत्याओं की खबर से लोग स्तब्ध हैं। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से फैल रहा है और लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

आरोपी 5 दिन के रिमांड पर

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीकानेर अटारी बॉर्डर पर रूकी बारात, टूट गए अरमान भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन पर भारी पड़ा पहलगाम

बीकानेर अटारी बॉर्डर पर रूकी बारात, टूट गए अरमान भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन पर भारी पड़ा पहलगाम राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले शैतान

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज

चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाना लोकतंत्र का अपमान निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज निर्वाचन आयोग ने तथ्यपरक जवाब में कहा- पारदर्शिता

अनजान लिंक पर क्लिक करना युवक पर पड़ा भारी:जोधपुर में खाते से गायब हुए 99,999 रुपए, साइबर सेल ने करवाया रिफंड..!!

अनजान लिंक पर क्लिक करना युवक पर पड़ा भारी:जोधपुर में खाते से गायब हुए 99,999 रुपए, साइबर सेल ने करवाया रिफंड..!!जोधपुर जोधपुर में साइबर सेल

आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर मारी गोली, बिलखती पत्नी की बात सुन दहल जाएगा दिल

आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर मारी गोली, बिलखती पत्नी की बात सुन दहल जाएगा दिल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी