KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 48 घंटे में के अंतराल में नियमित पेयजल सप्लाई की पुख्ता व्यवस्थाआरटीडीसी अध्यक्ष राठौड की पहल

48 घंटे में के अंतराल में नियमित पेयजल सप्लाई की पुख्ता व्यवस्थाआरटीडीसी अध्यक्ष राठौड की पहल

Spread the love

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड की पहल पर

48 घंटे में के अंतराल में नियमित पेयजल सप्लाई की पुख्ता व्यवस्था

खोदे जाएंगे 13 ट्युबवैल रु246. 23 लाख की लागत से

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौर की पहल पर राजस्थान सरकार ने अजमेर शहर में 48 घंटे के अंतराल में नियमित पेयजल सप्लाई की व्यवस्था करने हेतु 246. 23 लाख की लागत के 13 ट्यूबेल खोदने की स्वीकृति प्रदान की है!

यह स्वीकृति डॉ सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड जयपुर की फाइनेंस कमेटी की 840 की बैठक मैं लिया गया !

बैठक में बताया कि 13 ट्युबवैल अजमेर सिटी डिविजन के अंतर्गत उपखंड तृतीय फिल्टर प्लांट चतुर्थ वैशाली नगर एवं पंचम एवं सिविल लाइन डिवीजन में खोदे जाएंगे! जिससे कि आगामी दिनों में अजमेर शहर में 48 घंटे के अंतराल में नियमित पेयजल सप्लाई की जा सके!

Skip to content