बारूद के ढेर पर बैठा था जयपुर।
जयपुर जिले के बस्सी में सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप में मिला 2075 किलो ऑप्टीस्टार एक्सप्लोसिव विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि इसमें विस्फोट होने पर पूरे जयपुर का पता नहीं लगता की कभी यह शहर था।
इस मामले में पुलिस की जांच सामान्य ढंग से चल रही है और पुलिस इसे सामान्य तस्करी का मामला मान रही है जबकि जब यह माल पकड़ा गया था तब भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी हमले का दौर था यदि गलती से कोई मिसाइल या ड्रोन इस पिकअप को निशाना बना लेते तो क्या होता।
ऐसी जानकारी मिली है कि यह विस्फोटक ब्यावर जिले के बांदनवाड़ा और विजयनगर से लाया गया था, इसमें रोचक तथ्य यह है कि बांदनवाड़ा में किसी के पास ऐसा विस्फोटक बनाने का लाइसेंस नहीं है।
इस मामले में होना तो यह चाहिए कि राजस्थान पुलिस इस मामले की जानकारी एन आई ए को दे ताकि वह निष्पक्षता और गंभीरता से जांच कराए कि यह विस्फोटक किसी गलत हाथ में तो नहीं जा रहा था और यह गोरख धंधा कितने साल से चल रहा है।
