KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति एवं साधारण सभा की बैठक आयोजित

जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति एवं साधारण सभा की बैठक आयोजित

Spread the love

जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति एवं साधारण सभा की बैठक आयोजित

बैठक पूर्व विभिन्न निर्माण कार्यो का किया गया लोकार्पण/शिलान्यास

लोकसभा- विधानसभा की तर्ज पर हुआ जिला परिषद सभागार का काया कल्प

अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा ग्रामीण विकास को लेकर दृढबद्ध है इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद कार्यालय में विभिन्न विकास कार्यो को कराया गया जिसके परिणामस्वरूप आज जिला प्रमुख सहित समस्त जिला परिषद सदस्यगण की उपस्थिति में नवीनीकृत जिला परिषद सभागार का लोकार्पण किया गया। गौरतलब है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में नई दिल्ली में नवीन संसद भवन का निर्माण कर, देशवासीयों को सोगात प्रदान की है उसी अनुरूप ग्रामीण विकास को कटिबद्ध जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा द्वारा नवीनीकृत जिला परिषद सभागार का विधिवत लोकार्पण किया गया। जिला प्रमुख द्वारा नवीन सभागार लोकार्पण उपरान्त जिला परिषद में नवीन पार्किंग स्थल व प्रथम तल पर हॉल निर्माण कार्य एवं सौर उर्जा संयत्र का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया।

साधारण सभा की बैठक

जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला परिषद अजमेर के नवीनीकृत सभागार में किया गया। बैठक के प्रारम्भ में उपस्थित जिला परिषद सदस्यगण द्वारा जिले के आला अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति पर अध्यक्षा को असन्तोष जाहिर किया गया जिसे अध्यक्षा ने गम्भीरता से लेते हुऐ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को अनुपस्थित अधिकारियों को कारण सहित तलब करने के निर्देश दिये। बैठक में मनरेगा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक कार्य योजना अन्तर्गत पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, जलग्रहण एवं भू सरंक्षण विभाग के कार्यो को योजना अन्तर्गत शामिल किया गया है। योजना में 242.61 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित कर करीब 68000 कार्यो के विरूद्ध 3100 करोड से अधिक राशि का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। मनरेगा योजना अन्तर्गत विगत वर्ष 2022-23 में करीब 2900 कार्याे को कराया गया जिसमें 17353 लाख राशि व्यय होने का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।

Skip to content