KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान शिक्षक संघ “राधाकृष्णन्” व “राधाकृष्णन् शिक्षिका सेना” की राज्य के जिला मुख्यालयों पर बैठक

राजस्थान शिक्षक संघ “राधाकृष्णन्” व “राधाकृष्णन् शिक्षिका सेना” की राज्य के जिला मुख्यालयों पर बैठक

Spread the love


राजस्थान शिक्षक संघ “राधाकृष्णन्” व “राधाकृष्णन् शिक्षिका सेना” की राज्य के जिला मुख्यालयों पर बैठकप्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राजस्थान शिक्षक संघ “राधाकृष्णन्” व “राधाकृष्णन् शिक्षिका सेना” की बैठक दिनांक 27 अगस्त रविवार को राज्य के सम्पूर्ण जिला मुख्यालयों के 50 जिलों के शिक्षक साथियों के सानिध्य में आयोजित की गई।
इसी क्रम में अजमेर जिले की बैठक कचहरी रोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान विजय सोनी जी की अध्यक्षता व प्रदेश मुख्य संरक्षक श्रीमान मेघ सिंह जी चौहान,प्रदेश संयोजिका शिक्षिका सेना-श्रीमती सुनीता जी भाटी के मुख्य आतिथ्य आयोजित की गई।
बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षकों ने भाग लिया कचहरी रोड स्कूल का हाल खचाखच भर गया, हॉल के बाहर तक शिक्षक साथी बैठ कर व खड़े होकर बैठक में शामिल रहे
वर्तमान समय में शिक्षक समाज में जो समस्याएं हैं,जो विषय हल करने से रह गये हैं,राज्य सरकार से जो मांगे शेष रह गयी है उनके विषय में बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए-
1.राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र में किये वादे को निभाते हुए स्थायी स्थानांतरण नीति बनाकर शीघ्र लागू करते हुए स्थानांतरण करें
2.राज्य सरकार कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करे
3.शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णत मुक्त किया जाए।
4.राज्य कर्मचारियों को सेवारत रहते चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान की जाए।
5.नव सृजित जिलों सहित समस्त 50 जिला मुख्यालयों पर सुदृढ भौतिक एवं शैक्षिक संसाधनो की स्थापना हो।
6.समस्त ग्रेड की डीपीसी अविलम्ब की जाए।
7.तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नव नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में भी करके रिक्त पदों को भरा जाए।
8.उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा कर नवपद सर्जन किए जाए।
9.लंबित ACP प्रकरणों का निस्तारण करा जाए।
10.जाँच व पेंशन प्रकरणों का निस्तारण त्वरित रूप से किया जाए।
पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय सोनी जी ने निर्देश दिये कि जिन पुराने जिलों से नए जिलों का भाग अलग हुआ है वहां पर नए जिला अध्यक्ष और नई जिला शिक्षिका सेना के अध्यक्ष का नाम घोषित करने हेतु सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यालय को नाम भिजवाया जाए ,इस क्रम में केकड़ी व ब्यावर के अलग जिलों के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। आगामी दिनों में जिलों में नए उपशाखा का गठन कर उपशाखा अध्यक्ष जिलाध्यक्ष के माध्यम से मनोनीत कर प्रदेश कार्यालय को सूचित किया जाएगा ।
गौरतलब है कि राजस्थान के संपूर्ण 50 जिलों में एक साथ बैठक आयोजित कर आगामी दिनों में संगठन को पुनर्गठन के साथ संघ में नव शक्ति संचार करने का कार्यक्रम राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा किया गया।
अक्टूबर माह की दिनांक 13-14 को होने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तैयारी हेतु प्रदेश कार्यालय से प्रत्येक जिले की बैठक हेतु प्रदेश पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है जो इन बैठकों में जाकर जिले के शिक्षकों से संवाद स्थापित करेंगे।
आज की बैठक में सैकड़ों शिक्षक बहनों भाइयों ने भाग लिया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यालय मंत्री-श्री महेन्द्र सहवाल,प्रदेश अध्यक्ष (प्रा.शि.)- महेन्द्र सिंह बुन्देल,प्रदेश उपाध्यक्ष- अशोक सिंह शेखावत,प्रदेश सह संयोजिका- श्रीमती सरोज कुमावत,सुरेन्द्र सिंह यादव,सत्यनारायण पुरोहित,मन्नालाल माली,विजय सिंह रासलोत, अनिल कुमार शर्मा,खेमराज मीणा, हरेन्द्र शर्मा,दिनेश यादव,राजेन्द्र सिंह,मदन सिंह रावत,सुरेश राठी,नरेन्द्र पूनिया,हर्ष शर्मा,विरेन्द्र कुमार शर्मा,महेन्द्र चौधरी,रविन्द्र कुमार बालोठिया,युगपाल शर्मा,सुभाष कुलमी,रविन्द्र भाटी,रघुवीर सिंह कच्छावा,प्रमोद चौधरी,हरिओम शर्मा,मानसिंह महावर ,रवि उमरवाल, श्रीमती सलमा खान,ललिता चौधरी,दीपशिखा,प्रियंका ठाडा,शैलजा पुरावत,मुदिता गोठवाल,अनिता ब्रहमवार,डा.ममता शर्मा,कुसुम सांवरिया,संजिदा बेगम,सिनिल एलफ्रिड,सीमा यादव,आशा आर्य,कविता साहु,संतोष गौड,शाइन,उर्मिला रानी,प्रीती शर्मा,राजकुमारी,पुष्पा बंसलवाल,हेमलता मलिंदा,इन्दुबाला पंवार,दीपा सागर आदि उपस्थित रहे।
जिलास्तर बैठक का

Skip to content