KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » ऐसा क्या हुआ भारत की संसद में की चोंक गया भारत

ऐसा क्या हुआ भारत की संसद में की चोंक गया भारत

Spread the love

नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने कल की सुरक्षा चूक की घटना के लिए 7 कर्मियों को निलंबित किया। आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई। 13 दिसंबर को सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।
उत्पात मचाने वालों की मदद करने वाला भी अरेस्ट
सद में उत्पात मचाने वालों की मदद करने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब छठे आरोपी ललित की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पांचवे आरोपी विशाल ने ही सागर, मनोरंजन, अनमोल और नीलम को 12 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने घर पर पनाह दी थी। इन चारों की निशानदेही पर विशाल की गिरफ्तारी हो पाई। इन लोगों ने पुलिस से पूछताछ में कहा कि वे सभी बेरोजगार हैं और किसान आंदोलन, मणिपुर की घटना को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई की है।
13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में बड़े उल्लंघन के 5वें संदिग्ध विशाल शर्मा को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस की टीम ने सागर और उसके अन्य साथियों की मदद से गुरुग्राम से पकड़ा। बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर की रात को ये सभी विशाल के ही फ्लैट में रुके थे। यही सभी ने आगे की प्लानिंग की। सभी ने योजनाबद्ध तरीके से अपने-अपने काम बांट लिए। इसके अलावा यह भी तय कर लिया गया कि अगर कोई पकड़ा जाता है तो छठे आरोपी ललित झा का क्या काम होगा?

Skip to content