जयपुर: राजस्थान में जल्द सस्ती हो जाएगी बिजली, भजनलाल सरकार ने HUDCO के साथ साइन किया एमओयू
25 जुलाई गुरुवार 2024-25
जयपुर: राजस्थान सरकार ने बुधवार को हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के साथ 1 लाख करोड़ रुपये का MoU साइन किया. इसके तहत अगले 5 वर्षों में पानी, सिंचाई और बिजली जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए भजनलाल सरकार को प्रति वर्ष 20,000 करोड़ रुपये का लोन प्रदान किया जाएगा. इसी के चलते बुधवार को हुडको ने जल जीवन मिशन के लिए 1,577 करोड़ रुपये का चेक राजस्थान जल आपूर्ति एवं सीवरेज निगम (RWSSC) को सौंप दिया.
ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा राजस्थान:
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने और पेयजल एवं सिंचाई के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस संकल्प के लिए सभी आवश्यक वित्तीय संसाधन आवंटित किए जाएं. मुख्यमंत्री कार्यालय में जैसलमेर सौर ऊर्जा संयंत्र के वर्चुअल उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, ‘अक्षय ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी कंपनी रीन्यू द्वारा आज जैसलमेर में 400 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’
उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर होगी कम:
शेष 200 मेगावाट का उत्पादन अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा. इससे राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी. नवीकरणीय क्षमता जोड़ने से बिजली की लागत कम होगी, जिसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के लिए दरें कम होंगी और सरकार को बचत होगी. यह संयंत्र राजस्थान डिस्कॉम को बहुत कम दरों पर बिजली की आपूर्ति करने में सक्षम होगा. बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. इसके अतिरिक्त, राज्य में 28,500 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा और 3,325 मेगावाट थर्मल परियोजनाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.’
‘64,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा:
इसके अलावा, ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश पर हस्ताक्षर किए गए हैं. राजस्थान ऊर्जा विकास निगम और एसजेवीएन के बीच 600 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं. सीएम ने आगे कहा कि 8,000 मेगावाट सौर और 3,200 मेगावाट कोयला आधारित परियोजनाओं के लिए टैरिफ-आधारित निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है. इन परियोजनाओं की स्थापना से 64,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. वहीं उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश विकसित राजस्थान के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रेरित होकर हम सभी काम कर रहे हैं और हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं.
More Stories
चित्तौड़गढ़ में पूर्व राजपरिवार के उत्तराधिकारी चयन को लेकर विवाद, अब मामला CM भजनलाल तक पहुंचा
एक ही दिन में गिन डाले 64 करोड़ वोट,भारत में चुनाव के फैन हो गए एलन मस्क, अमेरिका पर कस दिया तंज
नरेश मीणा की हार ने कांग्रेस को चौंकाया, जानें थप्पड़बाज नेता का अब कैसा रहेगा भविष्य?