January 29, 2025

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का अतिरिक्त ठहराव

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

  1. गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  2. गाडी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक हिसार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. गाडी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  6. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  7. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  8. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।