November 25, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

आनासागर करवा रहा है अपनी ताकत का एहसास,,,,, और औकात याद दिला रहा है इस शहर के भूमाफियाओं अधिकारियों और राजनेताओं को उनकी,,,,,लेकिन फर्क किसी को नहीं पड़ता

आनासागर करवा रहा है अपनी ताकत का एहसास,,,,, और औकात याद दिला रहा है इस शहर के भूमाफियाओं अधिकारियों और राजनेताओं को उनकी,,,,,लेकिन फर्क किसी को नहीं पड़ता
अजमेर,, आज की बारिश ने अजमेर शहर को पूरा तर बतर कर दिया साथ ही अजमेर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला आना सागर अपनी हद पाने के लिए आज तड़प रहा है, अपने पुराने अस्तित्व और गौरव को एक बार फिर से अपनी बाहों में समेटने के लिए बेचैन हो उठा है। लेकिन,,, लेकिन,,, लेकिन,,, यह इस ना चीज आना सागर के बस की बात नहीं क्योंकि इसे बोटी,, नोश,,दरिंदगी की तरह नोचा , लूटा और खसोटा जा चुका है,,।
कौन बोलने वाला है आनासागर के लिए इस शहर में, चार दिन बारिश बंद होने के बाद पानी अपना रास्ता ले लेगा आना सागर फिर से अपनी औकात में आकर सिकुड़ जाएगा अजमेर का बाशिंदा यूं ही गाहे बगाहे कोई चर्चा कर लेगा और फिर एक बार सब कुछ पहले की तरह सुचारू हो जाएगा भू माफिया अधिकारी और राजनेता अपनी अपनी जेब गर्म करके मस्त हुए बैठे हैं,, शहर की आवाम पस्त होने में ,,और पस्त होकर मस्त रहने में ही मजे का, सुकून का ,और स्वर्ग में रहने जैसा एहसास करती है, और इसमें छेड़ छाड़ उसे जरा भी पसंद नही,,,जिसके लिए वह कुछ नहीं करना चाहती।
आनासागर अपना विकराल रूप हासिल करने के लिए छटपटा रहा है लेकिन इस शहर के माफियाओं ने उसकी गर्दन दबोच रखी है बदले में आना सागर से निकल कर जाने वाला पानी सैकड़ो ,हजारों हेक्टर उपजाऊ जमीन को लील चुका है ,,उसे बंजर बनाने को आतुर है। लेकिन किसी को कोई वास्ता नहीं, फर्क नहीं पड़ता शायद इसीलिए कहा गया है की उस तरह के लोगों का माल,,, मसखरे खाते हैं,,,,।
आनासागर को अंडा सागर बनाने वाला शहर का महान नेतृत्व नेस्ना बुद्धगी की पराकाष्ठाऑ की मसनद पर बैठा मंद मंद मुस्कुरा रहा है बहुत मुमकिन है कि शायद वह यह आलेख भी पढ़ रहा हो।

You may have missed