जयपुर में 12 साल की लड़की का किडनैप:बिना बताए घर से थी निकली, मोबाइल पर आ रहा था कॉल..!!
जयपुर
जवाहर नगर इलाके में 12 साल की लड़की के किडनैप का मामला सामने आया है।
जयपुर में 12 साल की लड़की के किडनैप का मामला सामने आया है। मोबाइल पर कोई व्यक्ति बार-बार कॉल कर रहा था। इसके बाद नाबलिग लड़की बिना बताए घर से निकल गई। जवाहर नगर थाने में पिता ने नाबालिग बेटी की तलाश को लेकर FIR दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया- जवाहर नगर निवासी व्यक्ति ने 12 साल की बेटी के किडनैपिंग की FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- दीपावली से एक दिन पहले सुबह करीब 8 बजे नाबालिग बेटी किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गई। नाबालिग बेटी के घर से गायब मिलने पर आस-पास में ढूंढा, लेकिन उसका पता नहीं चला। घर पर उसकी मम्मी का मोबाइल भी गायब था।
घर से जाते समय नाबालिग बेटी अपनी मम्मी का मोबाइल भी साथ ले गई थी। जानकारी करने पर पता चला कि मोबाइल पर कोई व्यक्ति बार-बार कॉल कर रहा था। जिसके डराने-धमकाने पर नाबालिग बेटी घर पर बिना बताए निकली है। जवाहर नगर थाना पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों के साथ मोबाइल ट्रेस कर नाबालिग की तलाश में जुटी है।
More Stories
अजमेर RTO ने जांच रिपोर्ट में की किशनगढ़ ATS को निलंबित करने की अनुशंसा
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम घोषित, राकेश शर्मा मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त
आनासागर सर्कुलर रोड योजना में व्यवसायिक मानचित्र को निरस्त करने की मांग