एक महिला का नागा साधु होना हैरान करने वाला मामला ,,,, चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट चेतन बैरवा का कहना है कि हिंदुओं में महिला का नागा साधु होना , एक हैरान करने वाला मामला है । उन्होंने कहा कि हिंदुओं में पहले तो पुरुष ही नागा साधु हुआ करते थे लेकिन अब तो महिला नागा साधु भी बनने लग गई । यह महिला नागा साधु एकदम निर्वस्त्र है , तन पर कोई कपड़ा नहीं । क्या इस तरह की बातो के हुए बिना , हिंदू धर्म को तरक्की पर नहीं माना जा सकता था क्या ? इस निर्वस्त्र महिला साधु के साथ कोई अनहोनी घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा । इस्लाम और सिख धर्म में , ईसाई और बुध धर्म में , जैन और पारसी धर्म में तो यह सब चलता नहीं , तो क्या उन्हें धर्म नहीं माना जाएगा क्या ? क्या यह किसी राष्ट्रीय समस्या से ध्यान भटकाने का कोई नया पैंतरा तो नहीं किसी का । क्या यह महिला किसी मजबूरी में तो नागा साधु नहीं बनी है ? क्या इस तरह का कृत्य भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक कृत्य तो नहीं माना जायेगा ?
क्या सुप्रीम कोर्ट को इस पर Su-moto Cognizance लेगा , इसे अश्लील हरकत मानते हुए अथवा देश के गलत दिशा में जाता हुआ मानकर । मैं सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्याधीश होता तो यूनियन ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर देता और पूछता कि आखिर यह माजरा क्या है , क्या हिंदू धर्म इसकी इजाजत देता है , हमे भी तो बताओ । मैं इस महिला साधु को ही कोर्ट में बुलाकर पूछता कि आखिर यह चक्कर क्या है , वह क्यों और किन परिस्थितियों में नागा साधु बनी । कही इसे देख कर हिंदुओं की अन्य लड़कियां भी नागा साधु बनने लग जाएंगी तो भविष्य में हिंदू समाज की स्तिथि क्या होगी , हिंदू लड़कों की शादियों कैसे होंगी और उन पर इसका क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा ।
चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , मो 85 11 31 63 41 , 6 नवंबर 2024 ,
More Stories
नवगठित सकल कोली समाज परिसंघ की राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग भोपाल में आयोजित,,विभिन्न निर्णय हुए पारित,
राजकीय महाविद्यालय मसूदा में 11बजे पहले कोई आता नहीं और आधा समय रहकर समय से पहले घर वापस लौट जाते हैं शिक्षक
राजेंद्र गुंजल चौथी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने