अरांई, अजमेर
कांग्रेसी विधायकों ने पाण्डरवाडा गांव मृतका रोशन बैरवा के परिजनों को दी सांत्वना
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रोशन हत्याकांड पर गठित की थी चार सदस्य कमेटी
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, बामनवास विधायक इंद्रा मीणा, श्रीकरणपुर रूपिंदर सिंह, पीलीबंगा विनोद गोठवाल पहुंचे मिले परिजनों से
गत 19 फरवरी को हुई थी रोशन बैरवा की हत्या
कांग्रेसी विधायकों ने पुलिस अधिकारियों से ली कार्यवाही की जानकारी
विधायको ने कहा कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए
विधायक विकास चौधरी ने की रोशन की स्मृति में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा
