REET में नकल कराने की कोशिश,कॉलेज संचालक समेत 2 गिरफ्तार:1 लाख रुपए कैश, 4 मोबाइल और डॉक्युमेंट मिले; बिना आईडी दिए होटल में ठहरे थे..!!
जालोर
पुलिस ने होटल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जालोर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की REET-2024 में नकल कराने की कोशिश में 2 लोगों का गिरफ्तार किया है। इनमें एक कॉलेज संचालक और दूसरा फर्नीचर कारोबारी है। आरोपियों के पास से एक लाख रुपए कैश, 4 मोबाइल और डॉक्युमेंट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के फोन चेक किए, जिसमें नकल को लेकर चैटिंग भी सामने आई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी परीक्षा शुरू होने से पहले ही हो गई थी।
पुलिस के अनुसार- जालोर के झाब थाना क्षेत्र के देवडा निवासी गणेशाराम पुत्र ठाकराराम जाट और सांचौर के रानीवाड़ा रोड निवासी भीखाराम पुत्र भीयांराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि गणेशाराम के साथ भीखाराम अपने बेटा-बेटी और भांजा-भांजी को रीट का पेपर दिलवाने सांचौर से आया था। दोनों बिना आईडी के होटल रूम में ठहरे थे। हालांकि मामले में चारों अभ्यर्थियों की लिप्तता सामने नहीं आई है।
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने शुक्रवार को बताया कि मामले में चारों अभ्यर्थियों की भूमिका नहीं मिली है।
बिना आईडी दिए ठहरे थे होटल में
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- जालोर सहित प्रदेश भर में 27 और 28 फरवरी को रीट का आयोजन किया गया। गुरुवार को परीक्षा शुरू होने से पहले एक होटल में 2 संदिग्ध युवकों के होने की जानकारी मिली थी। जिन्होंने होटल में अपनी आईडी जमा नहीं करवाई थी। होटल प्रबंधन से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। होटल के कमरे से दोनों युवकों को सुबह 7 बजे ही पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया कि गणेशाराम और भीखाराम होटल में बिना आईडी के ठहरे हुए थे। उनके साथ 4 अभ्यर्थी भी थे। चारों अभ्यर्थियों में दो भीखाराम के बेटे और बेटी हैं। जबकि अन्य 2 अभ्यर्थी रिश्ते में उसके भांजा-भांजी लगते हैं। चारों गुरुवार को दूसरी पारी में रीट देने आए थे।
चार अभ्यर्थियों पर दिए विशेष निगरानी के निर्देश
एसपी ने बताया- मामले की जांच में सामने आया कि गणेशाराम का जालोर के देवड़ा में श्री गणेश कॉलेज है, जिसमें यूजी की पढ़ाई करवाई जाती है। वह अभ्यर्थियों को उनके पिता भीखाराम के साथ होटल लेकर आया था। उसकी अभ्यर्थियों को नकल करवाने की योजना थी, लेकिन चारों अभ्यर्थी तय समय पर ही होटल से एग्जाम सेंटर के लिए रवाना हो गए। हालांकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर एग्जाम सेंटर पर चारों की चेकिंग की और विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
