बेटे की मौत के सदमे में मां ने दम तोड़ा:बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल, बोली- अब किसके भरोसे रहेंगे..!!
पाली
पाली में 3 दिन के भीतर मां और भाई की मौत होने से 2 बहनें बेसहारा हो गई। मां के शव के पास बैठकर दोनों बहनें रोते हुए कहती रही कि अब उनका क्या होगा।
पाली में बेटे की मौत के 2 दिन बाद मां की सदमें में मौत हो गई। पिता की भी करीब 17 साल पहले मौत हो चुकी है।
ऐसे में अब 23 और 26 साल की 2 बहनें बेसहारा हो गई। दोनों बहनें मां के शव से लिपटकर रोती नजर आई। बोली कि मां-भाई दोनों छोड़कर चले गए अब उनका क्या होगा।
सांस की समस्या से बीमार था बेटा
दरअसल पाली शहर के सर्वोदय नगर में रहने वाले 34 साल के विमल पुत्र मोहनलाल पिछले तीन-चार महीने से सांस की समस्या से बीमार थे। 25 फरवरी को उनकी ज्यादा तबीयत बिगड़ी तो परिजन बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बेटे की मौत से मां को लगा गहरा सदमा
बेटे की मौत से उनकी मां 58 साल तीजादेवी को गहरा सदमा लगा। इसके चलते उनकी भी 27 फरवरी की रात करीब 10 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। महज 2 दिन के अंतराल में मां-बेटे की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
✅मृतक विमल और उनकी मां तीजा देवी। (फाइल फोटो)
मां ने मजदूरी कर 4 बेटियों, 1 बेटे को पाला
मृतका तीजा देवी के भांजे केवलचंद चौहान जैतारण ने बताया कि उनके मौसा मोहनलाल की वर्ष 2007 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। ऐसे में मौसी तीजा देवी ने मजदूरी कर बेटे विमल और 4 बेटियों शीला, शारदा, अरूणा, मनीषा का पालन पोषण किया। शीला और शारदा की शादी उन्होंने कर दी थी। लेकिन 23 साल की अरूणा और 26 साल की मनीषा अभी अविवाहित है।
‘पिता के बाद अब मां और भाई भी छोड़ गया’
मां और भाई की मौत से दोनों बहनें बेसहारा हो गई है। दोनों बहने मां के शव से लिपट कर एक ही बात बोल रही है कि अब उनका क्या होगा। पापा के बाद अब मां और भाई भी दुनिया छोड़ चले गए। मृतक विमल की शादी हो चुकी थी, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में गुरुवार रात को इलाज के दौरान तीजा देवी की मौत हो गई। ट्रॉमा वार्ड के गलियारे में रखे उनके शव को बाद में परिजन घर ले गए।
14 फरवरी को जोधपुर में करवाया हार्ट का ऑपरेशन
मृतका तीजा देवी के जवाई रमेश चौहान ने बताया कि उनकी सास तीजा देवी को हार्ट की समस्या थी। 14 फरवरी को जोधपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में उनके हार्ट का ऑपरेशन करवाया गया था। जिसमें 2 स्टैंट लगवाए गए। 25 फरवरी को विमल की मौत के बाद से वे परेशान थी। रो-रो कर उनका बुरा हाल हो गया था। बेटे के सदमे में उनकी भी तबीयत बिगड़ गई और 27 फरवरी की रात को बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उनक भी मौत हो गई।
