Home » अजमेर न्यूज़ » मसूद अजहर बोला- मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता:ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ के 10 रिश्तेदार मारे गए; हेडक्वार्टर भी तबाह

मसूद अजहर बोला- मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता:ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ के 10 रिश्तेदार मारे गए; हेडक्वार्टर भी तबाह

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

मसूद अजहर बोला- मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता:ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ के 10 रिश्तेदार मारे गए; हेडक्वार्टर भी तबाह

कांधार विमान हाईजैक के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि बहावलपुर में हुए भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए हैं।
बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता। मरने वालों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, मसूद अजहर का भतीजा और उसकी पत्नी, मसूद की एक भतीजी और उसके पांच बच्चे शामिल हैं।
बयान में यह भी कहा गया है कि आतंकी मसूद के तीन करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं। इनके अलावा एक सहयोगी की मां की मौत भी हुई है।

संसद हमले के अलावा पठानकोट-पुलवामा हमले का भी मास्टरमाइंड है अजहर

संसद हमले के अलावा पठानकोट-पुलवामा हमले का भी मास्टरमाइंड है अजहर अजहर भारत में एक नहीं बल्कि कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। संसद हमले के अलावा मसूद 2016 में हुए पठानकोट हमले का भी मास्टरमाइंड है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, मसूद ने भारत पर हमलों के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैडर का इस्तेमाल किया था। उसने 2005 में अयोध्या में राम जन्मभूमि और 2019 में पुलवामा में CRPF के जवानों पर भी हमला करवाया था।
इसके अलावा मसूद 2016 में उरी हमले और अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय कॉन्सुलेट पर अटैक का भी जिम्मेदार है।
अजहर अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन और तालिबान फाउंडर मुल्ला उमर का खास रहा है।

1994 में पहली बार भारत आया था मसूद अजहर

मसूद अजहर पहली बार 29 जनवरी, 1994 को बांग्लादेश से विमान में सवार होकर ढाका से दिल्ली पहुंचा था। 1994 में अजहर फर्जी पहचान बनाकर श्रीनगर में दाखिल हुआ था। उसका मकसद हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी और हरकत-उल-मुजाहिदीन गुटों के बीच तनाव कम करना था।
इस बीच भारत ने उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए अनंतनाग से गिरफ्तार कर लिया था। तब अजहर ने कहा था- कश्मीर को आजाद कराने के लिए 12 देशों से इस्लाम के सैनिक आए हैं। हम आपकी कार्बाइन का जवाब रॉकेट लॉन्चर से देंगे।
इसके 4 साल बाद जुलाई 1995 में जम्मू-कश्मीर में 6 विदेशी टूरिस्ट्स को अगवा कर लिया गया। किडनैपर्स ने टूरिस्ट के बदले समूद अजहर को रिहा करने की मांग की। इस बीच अगस्त में दो टूरिस्ट किडनैपर्स की कैद से भागने में कामयाब हो गए। हालांकि, बाकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
1999 में विमान हाईजैक के बाद भारत सरकार ने अजहर को छोड़ा

24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली आ रहे एक भारतीय विमान को अजहर के भाई सहित दूसरे आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। वो इसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए, जहां उस वक्त तालिबान का शासन था। विमान में कैद लोगों के बदले मसूद अजहर सहित 3 आतंकियों को छोड़ने की मांग की गई।
आतंकियों की मांग पूरी हुई और मसूद आजाद हो गया। इसके बाद वह पाकिस्तान भाग गया। चीनी सरकार UNSC में मसूद को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित होने से कई बार बचा चुकी है। 2009 में अजहर को वैश्विक आतंकी की लिस्ट में शामिल करने के लिए पहली बार प्रस्ताव आया था। तब लगातार 4 बार चीन ने सबूतों की कमी का हवाला देकर प्रस्ताव पास नहीं होने दिया।

2019 में वैश्विक आतंकी घोषित हुआ
अक्टूबर 2016 में चीन ने फिर से भारत के प्रस्ताव के खिलाफ जाकर UNSC में अजहर को बचा लिया। इसके बाद 2017 में अमेरिका ने UNSC में अजहर को आतंकी घोषित करने की मांग उठाई, लेकिन चीन फिर से बीच में आ गया। आखिरकार, मई 2019 में चीन ने अपना अड़ंगा हटा दिया और UNSC में मसूद को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित कर दिया गया।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

पाकिस्तान का जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला,,,

पाकिस्तान ने रात में 15 सैन्य ठिकानों पर हमला किया:भारत ने S400 डिफेंस सिस्टम से नाकाम किया; सुबह हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम तबाह

नीट स्टूडेंट ने पिता को सुसाइड करने का मैसेज भेजा:’मैं अच्छी औलाद नहीं बन पाया, अब मेरे से नहीं होता, दुनिया से जा रहा हूं’ पुलिस ने 15 मिनट में बचाया

नीट स्टूडेंट ने पिता को सुसाइड करने का मैसेज भेजा:’मैं अच्छी औलाद नहीं बन पाया, अब मेरे से नहीं होता, दुनिया से जा रहा हूं’

शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत:दोस्तों के साथ डांस कर खाना खाया था; शुरुआती जांच में जहरीले पदार्थ खाने की आशंका

शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत:दोस्तों के साथ डांस कर खाना खाया था; शुरुआती जांच में जहरीले पदार्थ खाने की आशंका कोटा बूंदी में

ऑपरेशन सिंदूर-भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया:पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागीं; मोदी बोले- देश हमारी ओर देख रहा था, ये तो होना ही था

ऑपरेशन सिंदूर-भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया:पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागीं; मोदी बोले- देश हमारी ओर देख रहा था, ये तो होना ही था