Home » अजमेर न्यूज़ » पाकिस्तान का जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला,,,

पाकिस्तान का जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन से हमला,,,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पाकिस्तान ने रात में 15 सैन्य ठिकानों पर हमला किया:भारत ने S400 डिफेंस सिस्टम से नाकाम किया; सुबह हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम तबाह

नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने रूस से मिले S400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया।

पाकिस्तान का हमला और भारत का जवाब 2 पॉइंट्स में समझें

भारतीय सेना ने पहले ही सीमाओं पर रूस से मिले S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा
है, जैसे ही पाकिस्तान ने मिसाइलों से हमला किया, इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के हमलों के बाद आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर हार्पी ड्रोन से वहां के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की कार्रवाई उसी क्षेत्र में, तेजी के साथ की गई है जैसी पाकिस्तान ने की थी। सूत्रों ने बताया कि लाहौर, सियालकोट, कराची में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया।

600 किमी दूर टारगेट ट्रैक कर लेता है S-400 सिस्टम

S-400 एक एयर डिफेंस सिस्टम है। ये हवा में हो रहे अटैक को रोकता है। ये दुश्मन देशों के मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स के हमले को रोकने में कारगर है। यह 600 किमी दूर टारगेट को ट्रैक कर लेता है। इसकी टारगेट हिट करने की रेंज 400 किमी है। इसे रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है। दुनिया के बेहद आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम में इसकी गिनती होती है।

इस बीच, पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग कर रहा है। इसमें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में मोर्टार और गोलीबारी की जा रही है। भारत ने 6 मई की देर रात को पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नीट स्टूडेंट ने पिता को सुसाइड करने का मैसेज भेजा:’मैं अच्छी औलाद नहीं बन पाया, अब मेरे से नहीं होता, दुनिया से जा रहा हूं’ पुलिस ने 15 मिनट में बचाया

नीट स्टूडेंट ने पिता को सुसाइड करने का मैसेज भेजा:’मैं अच्छी औलाद नहीं बन पाया, अब मेरे से नहीं होता, दुनिया से जा रहा हूं’

शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत:दोस्तों के साथ डांस कर खाना खाया था; शुरुआती जांच में जहरीले पदार्थ खाने की आशंका

शादी वाले दिन ही दूल्हे की मौत:दोस्तों के साथ डांस कर खाना खाया था; शुरुआती जांच में जहरीले पदार्थ खाने की आशंका कोटा बूंदी में

मसूद अजहर बोला- मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता:ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ के 10 रिश्तेदार मारे गए; हेडक्वार्टर भी तबाह

मसूद अजहर बोला- मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता:ऑपरेशन सिंदूर में जैश चीफ के 10 रिश्तेदार मारे गए; हेडक्वार्टर भी तबाह कांधार विमान हाईजैक

ऑपरेशन सिंदूर-भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया:पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागीं; मोदी बोले- देश हमारी ओर देख रहा था, ये तो होना ही था

ऑपरेशन सिंदूर-भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया:पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागीं; मोदी बोले- देश हमारी ओर देख रहा था, ये तो होना ही था