” प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी IDA का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 6 से 8 मार्च को पटना में Eastern Zone द्वारा आयोजित किया जा रहा है।”
अजमेर डेयरी सदर श्री रामचन्द्र चौधरी 5 मार्च को IDA के वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने हेतु दिल्ली से पटना पहुंचेंगे
दिनांक 05 मार्च को पटना के लिये संचालक मण्डल सदस्य एवं स्पर्श ट्रस्ट सदस्य कुल 9 सदस्यों का दल रवाना होगा।
उपरोक्त अधिवेशन में 6 मार्च को प्रातः काल उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें भारत सरकार के डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह जी एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार जी आदि प्रमुख अतिथिगण रहेंगे।
इसी कार्यक्रम में IDA द्वारा घोषित विभिन्न क्षेत्रो के ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को पारितोषित वितरण किया जाएगा। जिसमें श्री रामचन्द्र चौधरी को IDA Fellowship Award दिया जायेगा। अपरान्ह पश्चात् Farmers Session आयोजित किया जाएगा जिसमें देश एवं विदेश के किसान एवं पशुपालक भाग लेंगे।
जिसका प्रमुख विचारणीय विषय होगा, जिसमें देश में व्याप्त डेयरी क्षेत्र के प्रमुख मुदो पर चर्चा की जाएगी इस अधिवेशन में डेयरी क्षेत्र के देश के जाने माने विशेषज्ञो को सम्बोधित करने हेतु एक पेनल का गठन किया गया है। जिसमें अजमेर डेयरी सदर श्री रामचन्द्र चौधरी को भी सम्मिलित किया गया है। श्री चौधरी देश में व्याप्त पशुपालको की ज्वलन्त समस्याओं पर व्याखन देंगे।
उक्त अधिवेशन में विभिन्न वक्ताओं के व्याख्यन के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर IDA द्वारा भारत सरकार को विचारार्थ भेजी जाएगी।
श्री चौधरी के साथ अजमेर डेयरी के संचालक मण्डल सदस्य श्री छोगालाल चौधरी, श्री रूपचन्द नुवाद, श्री लादूराम शर्मा, श्री भागचन्द घासल, श्री राजेन्द्र कुमार चौधरी एवं स्पर्श ट्रस्ट सदस्य श्री शान्तिलाल ढेल, श्री शहाबुदीन काठात, श्री चैनाराम चौधरी, श्रीमती गीता चौधरी भाग लेंगे।
अजमेर सरस डेयरी हुई कर्ज मुक्त नये सयंत्र की स्थापना के लिये गये 164 करोड़ रूपये ऋण की अंतिम किश्त का भुगतान मय 75 करोड़ रूपये ब्याज सहित दिनांक 03 मार्च 2025 को संघ द्वारा NCDC को कर दिया गया है।
आप सबको बेहद हर्षता के साथ यह सूचित किया जाता है की अजमेर संघ द्वारा नये सयंत्र की स्थापना के NCDC से लिये गये 164 करोड़ रूपये ऋण की अंतिम किश्त का भुगतान मय 75 करोड़ रूपये ब्याज सहित दिनांक 03 मार्च 2025 को संघ द्वारा कर दिया गया है तथा अजमेर दुग्ध संघ ऋण मुक्त हो गया है। इसके लिये संघ अपने कार्यक्षेत्र के समस्त पशुपालको एवं उपभोक्ताओं को सहयोग के लिये आभार व्यक्त करता है।
श्री चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुये कहा की मैं पशु पालको को विश्वास दिलाता हूँ की अजमेर डेयरी कर्ज मुक्त हो गई है, इस अवसर पर आपको देश में दुग्ध क्रय की सर्वोत्तम दर दिलाने के लिये प्रयासरत रहूंगा और उपभोक्ताओं को भी सस्ती दर पर उच्च गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराते रहेंगे।
श्री चौधरी ने कहा की आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की अजमेर सरस डेयरी राजस्थान ही नहीं, भारत वर्ष में ही नहीं, अपितु विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ेगी और सम्पूर्ण भारत में अजमेर डेयरी के उच्च गुणवत्ता वाले दुग्ध उत्पादो की चर्चा होगी और एक ही नाम होगा शुद्ध, उच्च गुणवत्ता एवं स्वच्छता के दुग्ध उत्पाद कहीं मिलते है, तो वह है अजमेर सरस डेयरी राजस्थान।
