Home » अजमेर न्यूज़ » बैंकिंग सुविधाओं के उपयोग से आत्मनिर्भर बने उद्यमी- ओमप्रकाश भड़ाना

बैंकिंग सुविधाओं के उपयोग से आत्मनिर्भर बने उद्यमी- ओमप्रकाश भड़ाना

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान का हुआ आयोजन
बैंकिंग सुविधाओं के उपयोग से आत्मनिर्भर बने उद्यमी- ओमप्रकाश भड़ाना

अजमेर ,7 मार्च । भारत सरकार के विकसित भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अखिल भारतीय स्तर पर एक सप्ताह तक चलने वाले मेगा एमएसएमई आउटरीच अभियान का शुभारंभ सद्‌गुरु इंटरनेशनल स्कूल अजमेर में किया।
आउटरीच अभियान का उद्घाटन देवनारायाण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन महापौर श्रीमति ब्रजलता हाड़ा , उपमहापौर श्री नीरज जैन एवं राजस्थान खो-खो संघ के अध्यक्ष श्री शिवराज सिंह पलाड़ा की गरिमामय उपस्थिति मे किया गया। बैंक के केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई से कार्यक्रम में महाप्रबन्धक श्री विपान सिंह जी, अंचल प्रमुख श्री विपिन शुक्ला ने भी भाग लिया।

श्री भड़ाना ने उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया और बैंकिंग सुविधाओं के अधिकतम उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्थानीय के लिए मुखर वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहर के युवा उद्यमियों को बैंक के उद्यमी अनुकूल एमएसएमई उत्पादों जैसे एमएसएमई सुपरफास्ट, युवाशक्ति, यूनियन नारी शक्ति, एमएसई सपोर्ट योजनाओं के अधीन ऋण स्वीकृतियां प्रदान करते हुए बैंक की ओर से स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित किया गया जिससे स्थानीय उद्योगों को अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके।
क्षेत्र प्रमुख श्री कानूराम मीणा ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ साथ बैंक की ओर से वित्तीय समावेशन के लिए बैंक के प्रयासों पर प्रकाश डाला। ग्राहक अपनी सुविधानुसार अपने स्थान पर ऑन-लाइन बैंकिंग सुविधाओं और बैंक द्वारा डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई गई ऋण सुविधाओं का लाभ घर बैठे आवेदन कर प्राप्त कर सकता है। बैंक द्वारा इस क्षेत्र में किए गए प्रयासों की एक झलक भी दिखाई गई। इस कैम्प के दौरान कुल 172 आवेदकों के 17.51 करोड़ के ऋण वितरित किए गए साथ आवेदकों के 39.0 करोड़ के ऋण प्रस्तावों को स्वीकृतियां दी गई। बैंक से जुड़े ग्राहकों ने अपनी सफलता के अनुभव भी साझा किए।

शिविर में छह सौ से अधिक उद्यमियों, एसएचजी और महिला उद्यमियों की भागीदारी रही । ऋण सुविधा प्राप्त लाभार्थियों को ऋण स्वीकृतियां प्रदान की गई, जो क्षेत्र के विकासात्मक लक्ष्यों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता का संकेत है।
कार्यक्रम मे आए गणमान्य अतिथियों द्वारा यूनियन बैंक द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए किए जाने वाले प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी एवं श्रोताओ से इन योजनाओ का लाभ उठाने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं अनेक गण-मान्य नागरिक, बैंक के सम्मानित एवं संभावित ग्राहक उपस्थित रहे ।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

अब नजर आने लगे हैं भजन लाल एक परिपक्व मुख्यमंत्री,

उड़ता तीर प्रदीप लोढ़ा की कलम से सोना खरा होने लगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 माह पूर्व अपना पदभार संभाला तब उन्हें अनुभव नहीं

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजित

विश्वेश्वर महादेव मदिर में फागोत्सव आयोजितजोधपुर, 09 मार्च। होली पर्व के नजदीक आते ही शहर के विभिन्न मंदिरों में होरिया व फागोत्सव का आयोजन किया

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से –

कोरी -कोली समाज जोड़ों यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से – दिल्ली 8 मार्च 25सकल कोली समाज परिसंघ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी दिल्ली के पदाधिकारियों