इमरान मसूद का होली खेलकर कद बढ़ा आज राष्ट्रीय पटल पर उनकी चर्चा जारी _
मंझे हुए राजनितिक खिलाडी साबित हुए सांसद इमरान मसूद_
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने देवबंदी उलेमाओं की टिप्पणी के बाद एक मजबूत बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि होली खेलना उनके और अल्लाह के बीच का मामला है और इसमें उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को उनसे व्यक्तिगत नाराजगी है, तो वह बनी रह सकती है।
इमरान मसूद ने साफ किया कि वह सियासत कर रहे हैं और राजनीति में जो फैसले होंगे, वो वह खुद लेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जो जिसका काम है, वह अपना-अपना काम करे।
यह बयान इमरान मसूद के मजबूत और स्पष्ट राजनीतिक विचारों को दर्शाता है।
