नोएडा शहर में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। नोएडा शहर (Noida)के सैक्टर 105 में बहुत ही गन्दा धंधा चल रहा था। नोएडा के सेक्टर 105 स्थित कोठी में चल रहे पोर्न रैकेट का ED ने भंडाफोड़ किया है। बड़ी बात यह है कि नोएडा पुलिस को इस गन्दे धंधा की भनक तक नहीं लगी। गन्दे धंधा की सैकड़ों वीडियो ED के हाथ लगी हैं।नोएडा (Noida ) में हुआ गन्दे धन्धें का बड़ा खुलासा
नोएडा(Noida) में गन्दे धंधे का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा इतना बड़ा है कि उसे देखकर ED के अफसरों के भी होस उड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 105 स्थित कोठी में चल रहे पोर्न रैकेट को ED को पकड़ने पर सैकड़ों अश्लील वीडियो ED के हाथ लगी है। यहां पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के ज़रिए अश्लील वीडियो दिखाकर पैसे कमा रहे थे ।अनेक कपल्स, शुरुआती जांच में 15 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन का पता लगा ।
ED के सूत्रों ने बताया कि दंपति सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल कर मॉडल्स को काम पर रखते थे। इन मॉडल्स को उनकी कमाई का 25% हिस्सा मिलता था। जबकि बाकी 75% दंपती अपने पास रखते थे। यह पूरा कारोबार Stripchat जैसी एडल्ट वेबकैम वेबसाइट के जरिए संचालित किया जा रहा था। इस वेबसाइट पर यूजर्स को मॉडल्स के साथ इंटरएक्ट करने के लिए टोकन खरीदने होते हैं । इन टोकनों के माध्यम से अपनी इच्छाओं को मॉडल से पूरा करवाते हैं।
दंपति की नोएडा (Noida ) में अवैध गतिविधियाँ
ED के अनुसार, दंपती अपने घर से एडल्ट वेबकैम स्टूडियो चला रहे थे । औऱ वे विदेशी मुद्रा प्राप्त कर रहे थे। उनके बैंक खातों में अब तक 15.66 करोड़ रुपये पाए गए हैं,। ये पैसे “विदेशी राशि” के रूप में आए थे। वे बैंकों को गलत तरीके से विज्ञापन, बाजार अनुसंधान और जनमत सर्वेक्षण सेवाओं के लिए कोड प्रदान करते थे। इन कोड्स का इस्तेमाल किया जाता था ताकि वे अपनी अवैध गतिविधियों को छिपा सकें।
ED की कार्रवाई और जांच
दरअसल ED ने कुछ मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं। जिन्होंने दंपति के लिए काम किया था और वीडियो में दिखाई दी थीं। इन मॉडल्स ने पुष्टि की कि वे दंपती के द्वारा संचालित स्टूडियो में काम करती थीं। ED ने इस मामले में FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत छापेमारी की है । दंपती द्वारा विदेशी कंपनियों के लिए अवैध तरीके से पोर्नोग्राफिक सामग्री भेजने के मामले में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं। इसके अलावा, दंपती की एक कंपनी, सुबदिगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की भी जांच की जा रही है।Noida News :
