KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राज्य बीमा दस्तावेज करने होंगे 7 दिन में अपलोड

राज्य बीमा दस्तावेज करने होंगे 7 दिन में अपलोड

Spread the love

राज्य बीमा दस्तावेज करने होंगे 7 दिन में अपलोड
अजमेर 02 दिसम्बर। अजमेर जिले के बीमा, जीपीएफ अभियान के तहत राज्य कर्मचारियों का रिकॉर्ड अपडेट कर ऑनलाइन किया जा रहा है। इसमें बीमा एवं प्रावधायी निधि की पासबुक एवं अंतिम बीमा घोषणा पत्र एसआईपीएफ न्यू पोर्टल पर 7 दिन में अपलोड करना होगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती सुनीता मीणा ने बताया कि राज्य बीमा कटौती में निर्धारित स्लैब से अधिक कटौती करवाने वाले कार्मिकों को अपनी अंतिम बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का अधिक घोषणा पत्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि की पासबुक एसएसओ आईडी से एसआईपीएफ न्यू पोर्टल के ई-बेग में 7 दिन के भीतर अपलोड करनी होगी। इसके अभाव में कार्मिक की बढ़ी हुई प्रीमियम पर जोखिम वहन नहीं की जाएगी। साथ ही कार्मिक अपने नॉमिनी की जांच कर अन्य विवरण अपडेट करेगें। नियत अवधि में दस्तावेज अपलोड नहीं करने पर आहरण वितरण अधिकारी एवं कार्मिक उत्तरदायी होंगे।

You may have missed

Skip to content