KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर विकास प्राधिकरणखरीदे जा सकेगें मनपसन्द भूखण्ड

अजमेर विकास प्राधिकरण
खरीदे जा सकेगें मनपसन्द भूखण्ड

Spread the love

अजमेर विकास प्राधिकरण
खरीदे जा सकेगें मनपसन्द भूखण्ड
अजमेर, 12 दिसम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में व्यक्ति अब अपनी पसन्द के भूखण्ड भी खरीद देगें।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदात ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण ने मकर सक्रान्ति के अवसर पर की रही मेगा नीलामी में आमजन को अपनी पसन्द का भूखण्ड चयन कर नीलामी पर रखने की प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।गत वर्ष प्रारम्भ की गई। इस कार्यवाही के प्रति आमजन का सकारात्मक रूझान है। अब तक कई भूखण्डों की नीलामी की जा चुकी है।
एडीए की योजनाओं हरिभाउ उपाध्याय नगर मुख्य एवं विस्तार, कोटडा, चन्द्रवरदाई नगर, अर्जुनलाल सेठी नगर, पंचशील नगर, जेपी नगर इत्यादि में पसन्द के भूखण्ड चयन किए जा सकते हैं। योजनाओं में खाली भूखण्डों की जानकारी प्राधिकरण की योजना एवं नीलामी शाखा से प्राप्त की जा सकती है।एडीए योजनाओं के भूखण्ड विवाद रहित सभी पानी, विद्युत, सडक, पार्क सहित आवश्यक सुविधाओं युक्त होते है। इसके अतिरिक्त सुगम पहुंच मार्ग, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से आसानी से ऋण प्राप्त करने योग्य होते है नगररीय विकास विभाग की वेबसाईट पर होने से पारदर्शिता के कारण व्यक्तियों की पहली पसन्द बने हुए हैं। इच्छुक व्यक्ति योजना का नाम एवं भूखण्ड संख्या लिखकर आवेदन, एडीएकी ई-मेल एडीए अजमेर 11 एट जीमेल डॉट काम पर मेल या मोबाईल नम्बर 6377531554 एवं 9414554067 पर व्हाट्एप भी कर सकते है।

You may have missed

Skip to content